एशिया का ये सबसे लंबा High Speed Test Track....क्या आप गए है वहां
डेस्क | स्पोर्ट्स हो या एडवेंचर स्पीड हर किसी को दीवाना बना देती है और धड़कने भी तेज कर देती है। हवा से बातें करती रेसिंग कार्स सभी को रोमांच से भर देती हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में ही एक ऐसी जगह मौजूद है जो स्पीड के दीवानों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हम सभी ने बचपन में ऐसे सुनहाये सपने तो अवश्य ही देखें है |
मध्य प्रदेश के महसूर शहर इंदौर से कुछ ही दूर पीथमपुर में बना नेट्रैक्स, एक हजार एकड़ में फैला हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 20 से भी ज्यादा राजमहल बनाए जा सकते हैं। 14 टेस्ट ट्रैक्स और ढेरों टेस्टिंग तकनीक के साथ नेट्रैक्स में वे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो व्हीकल्स की अधिकतम सीमा तय करने में मदद करती हैं। आपको नेट्रैक्स के सबसे खास ट्रैक के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
11.3 किलोमीटर लंबे इस हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक पर व्हीकल को 375 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक टेस्ट किया जा सकता है। नैट्रैक्स में परफॉरमेंस को पूरी तरह से करने के लिए गाड़ियों को कई मुश्किल टेस्ट से गुजारा जाता है। इन सभी टेस्ट के लिए यहां अलग-अलग ट्रैक्स बनाए गए हैं, ऐसे में हाई स्पीड तय करनी हो या कोई भी ऑटोमेटिव टेस्ट तो वो सब यह की जा सकती है | कंपनियों को और किसी देश में जाने की जरूरत नहीं होती है।
फटीग ट्रैक (Fatigue Track) ड्यूरेबिलिटी को टेस्ट करता है और बताते है कि गाड़ी कितनी टिकाऊ है।
ग्रेडिएंट ट्रैक (Gradient Track) इसमें व्हीकल की टॉर्क कैपेसिटी और स्लोप पर पार्किंग ब्रेक की क्षमता को ही टेस्ट किया जाता है।
सस्टेनेबिलिटी ट्रैक (Sustainability Track) इसे पहाड़ी रास्तों पर ड्राइव करने जैसा बनाया गया है, जिससे यहां व्हीकल की कूलिंग परफॉरमेंस को टेस्ट किया जाता है।
डायनेमिक ट्रैक प्लेटफॉर्म (Dynamic Platform) इसे हैंडलिंग और स्टेबिलिटी टेस्ट करने के लिए बनाया गया है।