छत्तीसगढ़
ट्रक ने स्कूली बच्चों को ले जारी आटो को मारी टक्कर, पांच बच्चों की मौत
रायपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत की खबर आ रही है। हादसे में सात बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना जिले के कोरर के पास की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चों को लेकर जा रही एक आटो को आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं सात बच्चे घायल हो गए। इस घटना में आटो चालक को भी गंभीर चोट आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।गहरा दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में 5 स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पदस्थापना
रायपुर। राज्य़ शासन ने आईपीएस अधिकारियों के बाद अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जनसंपर्क विभाग ने इसे अपने ट्वीटर हैंडल में सांझा किया है।
राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/t3d9BOguHJ
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 9, 2023
जारी आदेश के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप को एसपी आफिस जांजगीर से आईजी कार्यालय दुर्ग, गोपाल कुमार वैश्य को अजाक क्राइम कवर्धा से गरियाबंद, शेर सिंह वंदे को गरियाबंद से अजाक क्राइम कवर्धा, विशाल सोन को आईजी कार्यालय दुर्ग से दंतेवाड़ा, तोबियस खाखा को चांपा से रेल रायपुर, डेहराराम टंडन को कांकेर से अजाक बिलासपुर, कृष्णकांत वाजपेयी को दुर्ग से धमतरी, सत्यप्रकाश तिवारी को रायपुर यातायात से डीसीबी रायपुर, मो. मोहसिन खान को धमतरी के कांकेर, सुशांतो बनर्जी को रायगढ़ से यातायात रायपुर, कौशिल्या साहू को बिलासपुर से बेमेतरा, इफ्फत आरा खैरानी को रेल रायपुर से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और उप पुलिस अधीक्षक यदुमणि सिदार को दंतेवाड़ा से चांपा भेजा गया है।
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक ग्रामीण की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात जारी है। बुधवार को बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। पुलिस ने दावा किया है की मुठभेड़ में कई माओवादी मारे गए है और उनके पास से भरी मात्रा में सामान बरामद किए गए है। यह पूरा मामला बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सुकमा जिले के सरहदी के छुटवाई और गुंडम के जंगल में माओवादी होने की खबर मिली थी। मुखबिर के सूचना के आधार पर DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचे। जहां पर नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फिर जवानों ने जवाबी हमला किया।
बीजापुर के ASP चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सलियों को नुकसान हुआ है। घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में सारे जवान सुरक्षित हैं। मौके से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। ASP ने ग्रामीण की मौत की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी उन्हें नहीं है।
डा. रमन सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे 50 हजार रुपये
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम से मामले लगातार बढ़ रहे है। अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाकर अज्ञात आरोपी ने लोगों से पैसे मांगे। डॉ रमन सिंह अपने ऑफिशियल पेज पर अपने नाम से फेक प्रोफाइल बनाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से ऐसे छलावे में नहीं आने और ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील भी की है।
डॉ रमन ने कहा, “फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।”
ठग ने यह लिखा मैसेंजर में
डॉ रमन सिंह के नाम से बने इस फेक अकाउंट द्वारा किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। जिस पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि वो डॉ रमन सिंह हो ही नहीं सकते। डॉ रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते। जिस पर ठग ने सॉरी कहते हुए कहा कि आपको मैंने कम बोल दिया तो मैं अब वो हो ही नहीं सकता।
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
रायपुर। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। छात्र अपने प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले Central Board of Secondary Education (CBSE) के वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद 'Pariksha Sangam' टैब पर क्लिक करें। अब 'Schools' पर जाएं Pre-exam activities' पर जाए। फिर Admit Card, Centre Material for Main Exam 2023' पर क्लिक करें।
बता दें CBSE बोर्ड की परीक्षा फरवरी के महीने में होनी थी। इस बीच सीबीएसई बोर्ड ने अपने लाखों स्टूडेंट्स के इंतजार को खत्म कर दिया है। दरअसल Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होगी, तो वहीं 5 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023
इस वर्ष CBSE की कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक किया जाएगा। तो वहीं CBSE कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया जाना है।
इन बातों का रखे ध्यान
विद्यार्थी परीक्षा देने जाने से पहले सीबीएसई एडमिट कार्ड में दिए गए जानकारी को पढ़ लें। जो भी दिशा – निर्देश दिए गए हों उनका पालन अवश्य करें। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको परीक्षा में बैठने के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रदेश के सभी स्कूलों की गोबर पेंट से होगी पोताई और लगेगा लोगो
रायपुर। प्रदेश के स्कूलों की मरम्मत के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सभी शासकीय स्कूलों की गोबर पेंट से पोताई कराई जाएगी और उसके बाद लोगो भी लगाया जाएगा। यह सभी कार्य आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहीं। वे आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। जिला शिक्षा अधिकारियों को मरम्मत योग्य सरकारी स्कूलों की जानकारी 7 दिनों के भीतर विभागीय पोर्टल में दर्ज करना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों के मरम्मत कार्य के स्वीकृति और निर्माण एजेंसी जल्द से जल्द तय कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करें।
आगामी शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी मरम्मत के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। इसके अलावा इस बार शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी स्कूलों की पोताई गोबर पेंट से कराई जाए। स्कूलों की मरम्मत कराने से पहले की स्थिति, मरम्मत कार्य के समय और कार्य पूर्ण होने के बाद का फोटोग्राफ्स विभागीय पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
बैठक में बताया गया कि सुघ्घर पढ़वैया योजना सभी शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के लिए है। इसका उद्देश्य स्वप्रेरणा से अच्छे कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। अभी तक 35 हजार 889 स्कूलों ने आकलन के लिए चुनौती दी है और इनमें से 4 हजार 490 स्कूल थर्ड पार्टी आकलन के लिए सहमत हैं।
रामनारायण को मिला खेल अकादमी में प्रवेश, बनेगा एथलेटिक्स
रायपुर। कोरबा जिले के एक छोटे से गांव के छात्र रामनारायण श्रीवास के सपने को पंख मिल गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशील पहल से रामनारायण को बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाया गया है। अकादमी से प्रशिक्षण लेकर वह अब एथेलेटिक्स बनेगा।
जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोडा के बस्तीपारा बनिया गांव में रहने वाले छात्र राम नारायण श्रीवास को एथलेटिक्स में विशेष रूचि थी, उसके विद्यालय में खेलकूद हुआ था, तब उसने 800 मीटर दौड़ मे प्रथम और 1500 मीटर दौड़ मे दूसरा स्थान हासिल किया था। लेकिन उचित प्रशिक्षण के अभाव में वह राज्य स्तरीय खेल में स्थान नहीं बना पाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब ग्राम पिपरिया में ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे तो रामनारायण को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिला। उसने प्रशिक्षण दिलाने की मांग रखी ताकि वह एथलेटिक्स में आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने उनसे वादा किया कि उनको बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनारायण को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर में प्रवेश कराया गया है और उसे अभी असेसमेंट कैंप में रखा गया है। राम नारायण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है, जहां वह लगन के साथ ट्रेनिंग ले रहा है।
देश के आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का बेहतर परफॉर्मेंस
रायपुर। भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिलों को लेकर रिपोर्ट जारी की जाती है। इसी कड़ी में दिसम्बर 2022 के लिए जारी की गयी चौम्पियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। देश में घोषित 112 आकांक्षी जिलों में से ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी में शीर्ष पांच जिलों में छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में शामिल नारायणपुर जिला चौथे स्थान पर है। वहीं स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में नारायणपुर जिले का स्थान तीसरा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीते चार के भीतर स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ में हुए इन प्रयासों को भारत सरकार ने भी कई बार सराहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बच्चों में कुपोषण दूर करने और किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एनिमिया से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से पोषण के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, हमर लैब, मलेरिया मुक्त बस्तर और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ योजना का संचालन करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में लोगों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी लाभ पहुंचाये जा रहे हैं।
यहां हुई कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश
रायपुर। पेट्रोल पंप पर बीती रात कट्टे की नोक पर लूट की कोशिश हुई। इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना बिलासपुर के भौराकछार स्थित गोपाल फ्यूल पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। पिस्टल से युवक ने हवाई फायरिंग भी की है, वहीं सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का भी प्रयास किया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात भौंराकछार के गोपाल फ्यूल्स पेट्रोल पंप में कट्टे की नोंक पर लूट की कोशिश की गई। पेट्रोल पम्प कर्मी को कट्टे से डराने धमकाने की कोशिश की गई। इस दौरान पिस्टल से युवक हवाई फायरिंग की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा पर पथराव कर तोड़ने का प्रयास भी किया।
पेट्रोल पम्प पर कार सवार बदमाश युवकों ने देर रात जमकर पथराव किया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशो की करतूत कैद हुई। पूरी घटना जूनापारा चौकी क्षेत्र के भौंराकछार का है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित पेट्रोल पम्प संचालक गोपाल साहू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि हाल ही में कोटा पेट्रोल पम्प में बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर लुट का प्रयास किया था।
पारूल माथुर को भेजा गया रायपुर से सरगुजा, जानें क्या है नई जिम्मेदारी
रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश को मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैडल में शेयर किया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IPSTramsfer#Chhattisgarh pic.twitter.com/4MDXSFdDdB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 8, 2023
2008 बैच की आईपीएस पारूल माथुर को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर से उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल सरगुजा रेंज, 2009 बैच के प्रखर पाण्डे को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर, 2012 बैच के राजेश कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक बिलाईगढ़ से सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई और 2012 के आईपीएस आशुतोष सिंह को सेनानी 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा से पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ भेजा गया है।
पुरातात्विक धरोहरों को सहेज कर रखना सभी की जिम्मेदारीः इतिहासकार
रायपुर। पुरातत्व नगरी सिरपुर में एक विचार विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान रायपुर के वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. डॉ. एसएल निगम, डॉ. रमेंद्रनाथ मिश्र और ग्राम सिरपुर निवासी प्रधान पाठक आदित्य सिंह ठाकुर ने संबंधित विषय पर अपने विचार रखे। इतिहासकारों ने संगोष्ठी में उपस्थित स्कूली बच्चों के सिरपुर और उससे जुड़ी इतिहास की जिज्ञासा और संबंधित प्रश्नों का समाधान भी किया।
इतिहासकारों ने सिरपुर के वैभवशाली इतिहास के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस संगोष्ठी का आयोजन सिरपुर के कांवरिया शेड मेला मैदान में किया गया। संगोष्ठी में इतिहास में रुचि रखने वाले स्कूल, कॉलेज सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी उपस्थित थे।
संगोष्ठी के दौरान पुरातत्वविद डॉ.एलएस निगम ने कहा कि हम अपने पुरातात्विक चीजों को सहेज कर रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सिरपुर के ऐतिहासिक मन्दिर को बचा कर रखा है जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
इतिहासकार डॉक्टर रमेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि पूर्व में दक्षिण कौशल में जो भी स्थापनाएं हुई वो आज पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। सिरपुर के माटी-माटी में भगवान निवास करते है। आरंग और सिरपुर में ताम्र-पत्र मिले जिसे हमने शासन की मदद से सहेज कर रखा है। उन्होंने कहा कि जन जागरण में युवाओं की जिम्मेदारी है विकास के लिए कार्य करें ताकि हम अपनी संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रों को बचा पाएं और इसके लिए हमें खुद जिम्मेदारी उठानी होगी।
वक्ता आदित्य सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक धरोहर है। उनमें सिरपुर सबसे प्राचीन व विश्व प्रसिद्ध है। अभी भी इस शानदार जगह में कई अनछुए पहलू हैं। प्राचीन काल में यहाँ घने जंगल थे, महानदी के इस तट पर मिट्टी के बड़े-बड़े टीले थे। जिनके नीचे लक्ष्मण देव मंदिर, बोध प्रतिमाएँ आदि प्राचीन मूर्तियाँ मिली।
संगोष्ठी के समापन के बाद अतिथियों और स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सिरपुर के ऐतिहासिक स्थल का अवलोकन किया। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। आभार व्यक्त अपर कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने किया।
राज्य में किसानों के साथ-साथ राईस मिलर्स हुए खुशहालः मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार की बेहतर नीति के फलस्वरूप किसानों के साथ-साथ राईस मिलर्स भी खुशहाल हैं। यही वजह है कि राज्य में हर साल जहां एक ओर कृषि रकबा, उत्पादन सहित कृषकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर राईस मिलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में राईस मिलों के संचालन के लिए माहौल उपयुक्त होने के कारण इस साल 249 नई राईस मिले स्थापित हुई हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में कहीं।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य में राईस मिलरों के हित में लिए गए निर्णय की वजह से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य भर के सभी जिलों से आए राईस मिलर्स संघ के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा सहित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में राज्य भर के राईस मिलर्स उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को सम्बोधित करते हुए राज्य में हमारी सरकार न सिर्फ किसानों की उत्पादकता और आय में बढ़ोत्तरी के लिए काम कर रही है, बल्कि कृषि क्षेत्र से जुड़े हर उद्योग और उद्यम के विकास के लिए भी काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में कृषि क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए संकल्पित है। हमारी राईस मिलों का सीधा संबंध में हमारे खेतों से है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राईस मिलरों के हित को ध्यान रखते हुए हमने कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि 40 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दी है। शासन के इस फैसले से राज्य के चावल उद्योग और राईस मिलर्स को नई ताकत मिल गई है। इसके फलस्वरूप राईस मिलर्स में उत्साह का माहौल है और उन्हें राईस मिल के संचालन में काफी सहुलियत हो गई है। इस साल राज्य में 249 नई राईस मिले स्थापित हुई हैं, जिसके कारण राज्य में कस्टम मिलिंग करने के लिए पंजीकृत मिलर्स की संख्या 2035 से बढ़कर अब 2284 हो गई है।
रायपुर से ज्यादा ठंड दुर्ग में, आज और गिरेगा पारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हवा का आगमन उत्तर से होने के कारण बीते सप्ताह से प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट आई है। सोमवार रात को न्यूनतम तापमान में गिरावट अपने चरम पर रहा। बीती रात रायपुर से ज्यादा ठंड दुर्ग में रही। वहीं प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि अभी एक दो दिन और मौसम ठंडा रह सकता है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अब निम्न स्तर पर उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही है। आने वाले दो दिनों तक इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान गिरेगा। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहे। प्रदेश भर में दुर्ग में सर्वाधिक 32.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही प्रदेश भर में एडब्लयूएस कवर्धा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दो दिन बंद रहेगी अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
रायपुर। एसईसीआर के रायपुर मंडल में तकनीकी रखरखाव के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। अंबिकापुर से रायपुर को जोड़ते हुए दुर्ग तक जाने वाली अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस आठ फरवरी को अंबिकापुर से उसलापुर तक ही चलेगी। 8 और 9 फरवरी को अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर बंद रहेगी। यह ट्रेन अंबिकापुर से आकर बिलासपुर के दूसरे टर्मिनल स्टेशन उसलापुर में ही समाप्त हो जाएगी।
तकनीकी कार्य के चलते दूसरी कई ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीआर के रायपुर दुर्ग के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों के अलावा कई लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रिशेड्यूल किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन समय से आगे या पीछे रहेगी। फिलहाल अंबिकापुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को उसलापुर में समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं नौ फरवरी की मध्यरात्रि से यह ट्रेन फिर से अपने निर्धारित समय पर उसलापुर से अंबिकापुर के लिए रवाना की जाएगी।
समोदा को उप-तहसील का दर्जा, नये कालेज भवन का होगा निर्माण
रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरंग विधानसभा ग्राम समोदा पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने वहां कई घोषणाएं की। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि समोदा को उप-तहसील का दर्जा दिया जायेगा। वहीं नगर पंचायत समोदा में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल की छात्रा ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने लैब के बारे में भी जानकारी ली, छात्रा ने बताया कि पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी, वहां 25 हजार रुपए लगता था, अब फ्री में पढ़ाई होती है।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए रामशरण ध्रुव ने बताया कि अब जाति प्रमाणपत्र और दूसरे दस्तावेज बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होती है, कम समय में प्रमाणपत्र बनकर मिल जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए कमला बाई साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण स्तर में आयोजित बिलल्स खेल में अव्वल आयी हूं, 40 वर्ष की उम्र है, मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामना दी।
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य थानेश्वर साहू, ग्राम कुसमुड़ी ने बताया कि क्लब के जरिए गांव में सफाई अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया, वृक्षारोपण भी किए हैं। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भी बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया था, सभी आयोजनों में बहुत मजा आया।
प्रेमबाई साहू, ग्राम रानीसागर निवासी ने बताया कि 1300 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचा है। समूह की महिलाओं ने 45-45 हजार कमाए हैं।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए देवकी साहू ने बताया कि उनके समूह में 11 सदस्य है। वर्मी कम्पोस्ट बनाती हैं। 1225 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेच चुके हैं, इससे 4 लाख 50 हजार रुपए की आमदनी हुई है, इस पैसे को समूह के सदस्यों के बीच बांट चुके हैं।
ग्राम अमोदी के किसान गोपाल साहू ने बताया कि वो 12 एकड़ में रबी फसल और 32 एकड़ में खरीफ फसल लेते हैं। ऋण माफी के तहत साढ़े तीन लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे हैं।
महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. समोदा को उप-तहसील का दर्जा दिया जायेगा।
2. नगर पंचायत समोदा में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
3. समोदा में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
4. उप-स्वास्थ्य केन्द्र समोदा का उन्नयन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जायेगा।
5. ग्राम अमोदी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।
6. बनरसी व भण्डारपुरी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा
7. कोरासी व चपरीद में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा।
8. भैंसा में पुलिस चौकी जल्द ही प्रारंभ की जायेगी।
9. मजिठा से परसवानी तक सड़क मार्ग का निर्माण कराया जायेगा।
10. ग्राम परसवानी में ढोड़की नाला में पुलिया का निर्माण कराया जायेगा।
11. बोरिद से चण्डी मंदिर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।
12. समोदा में बालक छात्रावास निर्माण करवाया जायेगा।
CGPSC की परीक्षा 12 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में आयोजित यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिन्हें अभ्यर्थी छग लोकसेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
रायपुर कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बलौदाबाजार में बनाए गए 15 केंद्र
बलौदाबाजार जिले में परीक्षा के लिए 15 केन्द्र बनाये गए है। जिसमे कुल 5 हजार 759 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होंगे। 12 फरवरी रविवार को दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के संचालन एवं नियंत्रण हेतु डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में नोडल अधिकारी पटेल ने बताया की 15 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 10, भाटापारा में 2,लवन नगर में 2 एवं ग्राम रवान में 1 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है।
छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगी ग्रामीण उद्योग नीति: मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर। प्रदेश के गोठानों में बन रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में आय मूलक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए राज्य में जल्द ही नई ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी। इससे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार 7 फरवरी को रायपुर जिले के ग्राम भानसोज में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कहीं।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा करते हुए ऋण माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गौठानों में संचालित आयमूलक गतिविधियों, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मैदानी स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं को छोटे-छोटे ग्रामोद्योग प्रारंभ करने के लिए जमीन, बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन कर एवं राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार‘ से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत कर आमजनों से संवाद शुरू किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च को इस योजना की चौथी किस्त किसानों को मिल जाएगी।
तिलक और सुखी को मिला ऋण माफी का लाभ
ग्राम संडी निवासी तिलक देवांगन ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनका 3 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हो गया है। बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहा हूं। ग्राम भानसोज के किसान सुखीराम साहू ने बताया कि उन्होंने 1100 कट्टा धान बेचा है। उन्होंने कहा कि मेरे धान से ही धान खरीदी की बोहनी की गई। सुखीराम ने बताया कि उनका 3 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गांव में नहर, नाली बनाने की मांग भी की है।
कुमारी ने गोबर बेचकर बेटे के लिए खोली दुकान
मुख्यमंत्री द्वारा पीडीएस के बारे में पूछने पर बिंदु बंजारे ने बताया कि उन्हें राशन दुकान से 35 किलो चावल, शक्कर, नमक मिल रहा है। बिंदु ने कहा कि मिट्टी तेल और सिलेंडर बहुत महंगा है। मुख्यमंत्री से बात करते हुए कुमारी साहू ने बताया की गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 50 हजार रुपए की आमदनी हुई है। इस पैसे से बेटे के लिए किराना दुकान खोला है, दुकान अच्छी चलती है।
हाट बाजार क्लीनिक में मिल रहा लाभ
ग्राम नारा निवासी राजकुमारी साहू ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से मिल रहे स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी और कहा कि मैं नियमित रूप से क्लीनिक में जाती हूं, आयरन, कैल्सशियम की गोली भी निःशुल्क मिलती है। डॉक्टर इलाज के पैसे नहीं लेते दवाइयां भी मुफ्त देते हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अच्छा
मुख्यमंत्री द्वारा पूछने पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया था, इसमें उन्होंने खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा जैसे खेलों का आयोजन कराया और भाग भी लिया। मुख्यमंत्री से बात करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की प्रतिभागी सावित्री साहू ने बताया कि उन्हें खो-खो, फुगड़ी खेलने का मौका मिला।
महिलाओं ने मुख्यमंत्री को भेंट की सब्जियां
नारा निवासी अनमोल सहायता समूह से जुड़ी चमेली बांधे ने मुख्यमंत्री को गौठान की सब्जियां भेंट की, जिसमें फूल गोभी, प्याज भाजी, टमाटर, तिवरा भाजी, पत्ता गोभी आदि शामिल हैं। खमरिया में संचालित जय मां शारदा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री को सब्जियां भेंट की।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने इक दौरान ग्रामीणों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण कराने, भानसोज में बैंक की शाखा प्रारंभ कराने, नगर पंचायत मंदिर हसौद में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, भानसोज नहर से सण्डी-कुकरा मार्ग निर्माण, शासकीय हाई स्कूल भानसोज में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानसोज भवन में अहाता एवं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण, ग्राम भानसोज एवं नारा में आंतरिक सीसी रोड व नाली का निर्माण कराने, सण्डी से नारा तक सड़क निर्माण, ग्राम उमरिया में उमरिया मोड़ से परसदा तक पहुंच मार्ग को विकसित करने, ग्राम घुमराभाठा से आरंग पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण, गोंडी में हाईस्कूल भवन निर्माण और ग्राम परसकोल में माध्यमिक शाला के हाईस्कूल में उन्नयन की घोषणा की।