छत्तीसगढ़
पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सुकमा में 30-40 नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना आ रही है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है।
करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की उपस्थित की सूचना है। जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की और से संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।
स्कूल की व्यवस्था को लेकर चीफ जस्टिस नाराज... कहा अव्यवस्था के बीच कैसे पढ़ाई करेंगे बच्चें
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अव्यवस्था को लेकर स्वतः संज्ञान लिया। जनहित याचिका के रूप में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने तुर्काडीह स्कूल में बिजली के तारों के बीच बच्चों की कक्षा लगाने पर नाराजगी जताई। चीफ जस्टिस ने कहा कि अव्यवस्था के बीच जान जोखिम में डालकर बच्चे कैसे पढ़ेंगे। कोर्ट ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है और शपथ पत्र में स्कूल को व्यवस्थित करने इंतजाम पर जवाब मांगा है।
बता दें, कुछ दिनों पूर्व मीडिया में शासकीय प्राथमिक शाला तुरकाडीह के छात्र करंट लगने के खतरे के बीच पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन की जर्जर छत भी स्कूली बच्चों को डरा रही है। पूरा स्कूल भवन अवैध बिजली कनेक्शन के तारों से घिरा हुआ है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
शिक्षा विभाग और बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भवन जर्जर हो चुका है और स्कूल भवन से सटा हुआ ही ट्रांसफार्मर लगा है। जहां से अधिकांश ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन ले रखा है। इस पर कोर्ट ने स्वतः ही संज्ञान लिया है और सुनवाई शुरू की है।
अवैध कनेक्शन भवन के ऊपर से होकर स्कूल भवन की छत को छूता है। इसलिए छत में करंट की आपूर्ति होती है। न तो ग्रामीण अवैध कनेक्शन काटने को तैयार हैं और न ही बिजली विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है। इससे 139 छात्र-छात्राओं की जान खतरे में पड़ गई है। महाधिवक्ता ने इस मामले में आवश्यक निर्देश लेने के लिए समय मांगा है।
मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु के बेंच में हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।
तेज रफ्तार कार ने मोड़ में गाय के बछड़े को रौंदा, CCTV में कैद हुई घटना
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने मोड़ में बैठे गाय के एक बछड़े को रौंद दिया। घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना 23 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे सेल्सटैक्स कॉलोनी में हुई। CCTV फुटेज में देखा गया कि मोड़ पर बैठे बछड़े को कार चालक ने बेरहमी से रौंदते हुए गाड़ी को आगे बढ़ा लिया। बछड़े की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
घटना के बाद आस-पास खड़ी गायें बछड़े के पास आ गईं, लेकिन तब तक बछड़ा दम तोड़ चुका था। इस घटना के बाद फरार हुए वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहन नंबर CG04 NV 5557 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है।
सिम्स के डीन डॉ. सहारे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. नायक निलम्बित... स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
‘हैप्पी कपल, हैप्पी लाइफ’ के लिए रायपुर में ग्रैंड कपल सेमिनार 29 सितंबर को
रायपुर। आज की भागमभाग जिंदगी, खुले विचार और आधुनिकता की ओर बढ़ते जीवन में कई ऐसे वैवाहिक जोड़े हैं जो अपने जीवन से सुखी नहीं है। उन्हें इनका कारण भी नहीं पता। कुछ तो बिना किसी कारण के तनाव में रहते है। नतीजा आज शादी के कुछ ही दिनों बाद भी नये कपल बिखराव के कगार पर खड़े हो जाते है। हैप्पी लाइफ के लिए कपल का हैप्पी होना बेहद आवश्यक है। ऐसे ही कपल्स के लिए तेरापंथ महिला मंडल लेकर आया है राजधानी रायपुर में ग्रैंड कपल सेमिनार। आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य विद्वान मुनिश्री सुधाकरजी और मुनिश्री नरेशजी के मार्गदर्शन में ‘हैप्पी कपल, हैप्पी लाइव्स’ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन होंगे।
तेरापंथ महिला मंडल की नेहा जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 29 सितम्बर को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक पटवा भवन, टैगोर नगर, रायपुर में होगा। इस कार्यक्रम में कपल्स को भाग लेना है। कार्यक्रम कपल्स के जीवन में नई शक्ति, ऊर्जा और सद्भाव का संचार करने का एक सुनहरा अवसर है ताकि आप एक साथ मजबूत और स्वस्थ संबंध बनाए रख सकें।
नेहा ने आगे बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़ों को एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने, एक-दूसरे के अंतर को जानने, एक आदर्श जोड़े का सिद्धांत और गतिविधि के साथ मधुर पारस्परिक संचार के बारे में बताया जाएगा।
मीन राशि के जातकों का आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से रहेगा भरा.. पढ़िए अपना राशिफल
(मेष राशि) आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है।
(वृष राशि) अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी।
(मिथुन राशि) आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा।
(कर्क राशि) भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी।
(सिंह राशि) दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है।
(कन्या राशि) मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं।
(तुला राशि) बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।
(वृश्चिक राशि) परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो।
(धनु राशि) दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।
(मकर राशि) तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
(कुम्भ राशि) आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ।
(मीन राशि) आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है।
साभार एस्ट्रोसेज
पोषण माह अंतर्गत निकाली गई पोषण रैली
सोहर गीत और पोषण गान के माध्यम से दी गई संगीतमय जानकारी
रायपुर | राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक महासमुंद जिले के कुल 1790 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के अंतिम सप्ताह में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों द्वारा रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस रैली का उद्देश्य बच्चों और ग्रामीणों में संतुलित आहार के साथ पोषण आहार की निरंतरता, मात्रा और खाने के तरीके पर लोगो तक जन जागरूकता लाना है। सही मात्रा में पौष्टिक भोजन लेने पर ही हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है ।
महासमुंद शहरी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 1 में पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संतुलित आहार एवं खानपान की जानकारी दी गई। विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन कर गर्भवती और शिशुवती माताओं को खानपान के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि गर्भवती माताओं के लिए जीवन के सुनहरे एक हजार दिन विशेष होते हैं। इस अवधि में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की समझाईश देते हुए कहा कि समय पर पौष्टिक आहार लेवें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी का भी लाभ उठाएं। इस दौरान बच्चों का वजन लिया गया एवं रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा सोहर गीत और पोषण गान गाकर बच्चों के आशीष और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। पोषण गीत के माध्यम से भी उनके स्वास्थ्य और मानसिक, शारीरिक विकास हेतु प्रेरित किया गया। परियोजना अधिकारी ने बताया कि महिला को स्वस्थ रहने के लिए 20 मिलीग्राम आयरन प्रतिदिन चाहिए। यदि लंबे समय तक शरीर में पोषण की कमी बनी रहती है तो वही धीरे-धीरे कुपोषण के रूप में दिखाई देता है। 18 से 35 वर्ष की महिलाओं में उनके बैलेंस डाइट पर कार्य करने की जरूरत है महिला जैसे विवाहित होती है उसकी लगातार काउंसलिंग करने से उसके शरीर में खून की मात्रा का पता कर शरीर में खून की कमी ना हो इसके लिए लगातार परामर्श देना प्रारंभ करना अति उत्तम समय होता है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 24 सितंबर को शाम को कुपोषण मुक्ति हेतु मशाल रैली, 25 सितंबर को बाजार हाट में पोषण जागरूकता, 26 सितंबर को समस्त कार्यकर्ता की पोषण भी पढ़ाई भी पर कार्यशाला, 27 सितंबर को पंचायतों में विशेष पोषण सभा (जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में), 28 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा (आंगनवाड़ी और पोषण वाटिका, हितग्राही के पोषण बाड़ी की साफ-सफाई) एवं 29 सितंबर को व्यंजन, रंगोली, मेहंदी और पोषण खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ को मिला सेरीकल्चर के क्षेत्र में बेस्ट एचिवर पुरस्कार
केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के हाथों रेशम पालक किसानों ने ग्रहण किया पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने रेशम पालक किसानों को दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर | छत्तीसगढ़ के किसानों को रेशम पालन के क्षेत्र में एक और बड़ा पुरस्कार हासिल किया है। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बैंगलूरु में केन्द्रीय रेशम बोर्ड के 75वें स्थापना दिवस 20 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में टसर कृमिपालक एवं टसर धागाकारक गतिविधि के लिए छत्तीसगढ़ को बेस्ट एचिवर पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और रेशम पालक किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
ग्रामोद्योग के इस उपलब्धि पर सचिव सह संचालक यशवंत कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग द्वारा परीक्षण एवं अनुशंसा के उपरांत संतोष कुमार देवांगन, ग्राम-सिवनी, जिला-जांजगीर-चांपा को धागाकारक एवं श्री गणेश राम सिदार, ग्राम-बार जिला-सारंगढ, बिलाईगढ़ को टसर कृमिपालक के रूप में नामांकित करते हुए उक्त कृषकों द्वारा दोनों विधाओं में प्राप्त उत्कृष्ठ उपलब्धि पत्रक एवं हितग्राहियों की जुबानी सफलता की कहानी फोटोग्राफ एवं विडियों सहित पूर्ण संकलन संयुक्त सचिव केन्द्रीय रेशम बोर्ड बैंगलूरू प्रेषित किया गया था।
छत्तीसगढ़ शासन के ग्रामोद्योग विभाग (रेशम प्रभाग) द्वारा ’’प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन’’ में भाग लेने के लिए राज्य की ओर से टसर कृमि पालक और धागाकारक के किसान को प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन में भेजा गया था। इन दोनों विधाओं के प्रतिभागी कृषकों को केन्द्रीय रेशम बोर्ड बैंगलूरू द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड से बड़े से बड़े बीमारियों का हो रहा निःशुल्क इलाज : मंत्री दयाल दास बघेल
नशीली इंजेक्शन और सिरप बेचने वालो की करें शिकायत, होगी बड़ी कार्रवाई
खाद्य मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ
रायपुर | खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टि से अब आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड से बड़े से बड़े बीमारियों का निःशुल्क इलाज हो जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में राशन कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकलों और डॉक्टरों के पास नशीली इंजेक्शन और सिरप बेचने की भी जानकारी संज्ञान में आयी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे नशीली दवाईयों को बेचने वाले की शिकायत करें, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री बघेल ने कहा कि नशीली इंजेक्टशन, सिरप और मेडिसीन सहित अन्य नशीली मादक पदार्थ नवयुवकों और आने वाले पीढ़ियों को बर्बात कर देती है। अतः इन नशीली मादक पदार्थाें के प्रति डॉक्टरों और स्टाफ को इनके दूष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के अंतिम छोर तक सभी के इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगोें के इलाज के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग सहित शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
मंत्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार राज्य के किसानों, गरीबों सहित सभी वर्गाें के समृद्धि के लिए काम कर रही है। चाहे वह राज्य के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रूपए की भाव से धान खरीदी की बात हो, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपए अंतरण की बात हो। हमारी सरकार ने अपने संकल्पों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गरीब को छत दिलाना सरकार की प्राथमिकता में है।
मुख्यमंत्री साय ने सरकार में आते ही गरीबों के पक्के आवास के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का काम किया। वहीं हाल ही में साढ़े आठ लाख परिवारों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए राशि जारी किया गया है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वे भी संवेदनशीलता के साथ लोगों का इलाज करें। लोगों को भी शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 बच्चों समेत 8 की मौत... सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर को अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिरी। हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 2 युवक और 6 स्कूली बच्चे हैं। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने की घटना सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई और मनगटा के बीच हुई है। दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त मुढ़ीपार के स्कूली बच्चे बाहर निकले थे। बारिश से बचने छात्र खंडहरनुमा मकान में रुके थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मकान से लगे पेड़ पर बिजली गिरी है। घटनास्थल पर ही 6 बच्चे और दो युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग और जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच की जा रही है। बारिश से बचने सभी एक जगह रूके हुए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ हो गया, जिसमें 6 स्कूली बच्चों और दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हुआ है।
सरकारी अस्पताल देवभोग में 6 नन्हे फरिश्तों की गूंजी किलकारी
15 घंटे के भीतर 6 महिलाओं की हुई सफल डिलीवरी
सभी 6 नवजात स्वस्थ, शिशुओं का स्वास्थ्य जांच कर किया गया आवश्यक टीकाकरण
जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही सुदृढ़, सेवाओं का हो रहा विस्तार
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष रूप से रूचि रखने और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में जनहित कार्यों और जन-सुविधाओं के पर्यवेक्षण रखने के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। अब लोगों को दूर जाए बिना ही घर के आसपास ही शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच एवं इलाज की सभी सुविधाएं मिल रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इसका सुखद परिणाम भी सामने आ रहा है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में 6 महिलाओं की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई गई। मेडिकल टीम की सकुशल मेहनत और प्रयास से 6 नन्हे फरिश्तों ने जन्म लिया। सभी नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। शिशुओं की आवश्यक स्वास्थ्य जांच कर सभी का प्रारंभिक टीकाकरण किया गया है।
दरअसल देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 सितंबर दोपहर 1.30 बजे से 22 सितंबर के दोपहर 3 बजे तक 15 घंटे में 6 सुरक्षित प्रसव कराया गया। शुरू के डेढ़ घंटे में ही 4 प्रसव करा लिए गए थे। 15 घंटे के भीतर 6 महिलाओं की सफल डिलीवरी जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के डॉक्टरों की टीम ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। साथ ही एक दूसरे का हौसला अफजाई भी किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉक्टरों की टीम ने विशेष रणनीति बनाकर महिलाओं की सफल डिलीवरी करने में विशेष भूमिका निभाई। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की टीम को बधाई देते हुए जिले में निरंतर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही गंभीरता एवं सक्रियता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल टीम की प्रशंसा भी की।
उल्लेखनीय है कि राज्य के मैदानी सहित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में भी सक्रियता के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। गांवों में स्थित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की गई हैं। साथ ही आवश्यक मेडिकल जांच एवं निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध की गई है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही डॉक्टर एवं मेडिकल टीम भी सक्रिय होकर काम कर रही हैं। जिससे लोग शासकीय अस्पतालों में उम्मीदों एवं विश्वास के साथ इलाज कराने आ रहे हैं। इसके फलस्वरूप लोगों को अपने गांव के आसपास ही शासकीय अस्पतालों में आसानी से मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर भी वनांचल गांवों में लोगों का आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं इलाज किया जा रहा है।
गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच तथा समय-समय पर टीकाकरण भी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। साथ ही शिशुवती माताओं को आवश्यक पूरक पोषण आहार भी प्रदान किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप संस्थागत प्रसव को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। साथ ही लक्ष्य पूरा करने में सफलता मिल रही है। प्रति माह 9 व 24 तारीख को गर्भवती दिवस मनाया जाता है। जिसमे गर्भवती माताओं की पूरी जांच के अलावा उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाता है।
वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को आगे बढ़ाने और मानव पशु संघर्ष के प्रभावी प्रबंधन में हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र रामकोला की है महत्वपूर्ण भूमिका
वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी प्रेम कुमार और के.आर. बरहाई ने बताया कि इस केंद्र में हाथियों की सर्वाेत्तम देखभाल सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमों और विनियमों के अनुसार सुविधाओं में और सुधार के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र में सभी हाथी अपने नए वातावरण में पनप रहे हैं। उनका बेहतर स्वास्थ्य पूरे स्टाफ द्वारा की गई समर्पण और देखभाल का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को आगे बढ़ाने और मानव-पशु संघर्षों के प्रभावी प्रबंधन में हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है
खाद्य विभाग का निर्देश... छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ मंदिर के प्रसाद के गुणवत्ता की होगी जांच
रायपुर। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट की चर्चा आज हर कोई कर रहा है। इस विवाद के बाद कई मंदिरों ने बाहरी प्रसाद पर बैन कर दिया गया है। इसी संदर्भ में राजनांदगांव जिला स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच के आदेश खाद्य विभाग ने दिए है।
खाद्य एवं औषधि विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मंदिरों के प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा और उसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी। नवरात्रि के दौरान देवभोग घी का उपयोग प्रसाद में किया जाएगा ताकि भक्तों को शुद्ध और सुरक्षित प्रसाद मिल सके।
तिरुपति मंदिर में प्रसाद विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है। इसी के साथ, लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में भी बाहरी प्रसाद पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब भक्त केवल घर के बने प्रसाद और ड्राई फ्रूट का ही भोग अर्पित कर सकेंगे।
जूनियर को बीईओ बनाने के मामले में हाई कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस
रायपुर। प्रदेश का शिक्षा विभाग कुछ सालों से प्रभारी डीईओ और प्रभारी बीईओ के भरोसे चल रहा है। अधिकांश जिलों में मनमाने तरीके से जूनियर व्याख्याताओं को बीईओ बना दिया गया है, वहीं मुख्यालय से अनेक कनिष्ठों को प्रभारी डीईओ बनाकर बिठा दिया गया है। ऐसे ही एक मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमे कोर्ट का निर्देश नहीं मानने पर अवमानना याचिका लगाई गई है।
दरअसल कबीरधाम निवासी दयाल सिंह ने 2022 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने जूनियर, संजय कुमार जायसवाल को विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाया था। दयाल सिंह, जो खुद एक व्याख्याता हैं, ने शिक्षा विभाग में इस नियुक्ति के खिलाफ आवेदन दिया था, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई विचार नहीं किया।
दिसंबर 2022 में हाई कोर्ट ने इस मामले में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता के आवेदन पर चार सप्ताह के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, दयाल सिंह ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए अवमानना याचिका दायर की है।
'सतही और भूजल प्रबंधन- एशिया और अफ्रीका का सर्वोत्तम उपयोग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
रायपुर। राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (RGNGWT&RI) और अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (AARDO) द्वारा विभिन्न AARDO देशों के प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित 'सतही और भूजल प्रबंधन – एशिया और अफ्रीका का सर्वोत्तम उपयोग ' पर दो सप्ताह के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 23 सितंबर 2024 को संस्थान के सभागार में किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन के महासचिव महामहिम डॉ. मनोज नरदेव सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के सदस्य (मुख्यालय) डॉ. ए. अशोकन थे। इस कार्यक्रम में एनडब्ल्यूए पुणे के मुख्य अभियंता और प्रमुख श्री डी. एस. चास्कर, राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक निधीष वर्मा, उत्तर मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र, रायपुर, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. के. नाइक, आईईसी के प्रमुख , डॉ संजीव कुमार बेहरा और संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारिओ की गरिमामयी उपस्थिती थी।
अपने उद्घाटन भाषण में, क्षेत्रीय निदेशक निधीष वर्मा ने एएआरडीओ देशों के गणमान्य व्यक्तियों और प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को सूचित किया कि स्थायी प्रबंधन वर्तमान में सामान्य रूप से जल संसाधन क्षेत्र और विशेष रूप से भूजल क्षेत्र के लिए चर्चा का विषय है और विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन घटना के साथ है ।
डॉ संजीव कुमार बेहरा, प्रमुख (आईईसी) ने सदन को एएआरडीओ और इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। डॉ. प्रबीर कुमार नाइक, क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तर मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र, रायपुर ने अपने भाषण में सभा को बताया कि जल सुरक्षा और स्थिरता उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जिनके लिए व्यवहार परिवर्तन और मांग पक्ष के हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है, विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में जिसमें फसल विविधीकरण विकल्पों का पता लगाने की आवश्यकता है। डीएस. चास्कर, मुख्य अभियंता और राष्ट्रीय जल अकादमी, सीडब्ल्यूसी, पुणे के प्रमुख ने कृषि आधारित विकासशील अर्थव्यवस्थाओं और ग्रामीण बस्तियों में जल संसाधन प्रबंधन की भूमिका और महत्व पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।
डॉ. ए. अशोकन, सदस्य (मुख्यालय), केंद्रीय भूमि जल बोर्ड ने भारत के भूजल परिदृश्य और स्थायी भूजल प्रबंधन के क्षेत्र में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण और प्रबंधन (एनएक्यूआईएम) कार्यक्रम और विभिन्न क्षेत्र विशिष्ट भूजल मुद्दों को मिलाने और दस्तावेज बनाने और उचित शमन उपायों की सिफारिश करने में इसकी भूमिका के बारे में भी जानकारी साझा की।
महामहिम डॉ. मनोज नरदेव सिंह, महासचिव, एएआरडीओ और इस अवसर के मुख्य अतिथि ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने श्रोताओं से एसडीजी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सक्रिय उपाय शुरू करने का आग्रह किया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ पहुँचे लोहारीडीह
मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को सौंपा दस लाख का चेक, ग्रामीणों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली
पीड़ितों और बेगुनाहों को मिलेगा न्याय, दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री साव
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने लोहारीडीह की घटना पर भ्रम न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शनिवार को कबीरधाम जिले के लोहारीडीह पहुंचे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भावना बोहरा और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोहारीडीह में मृतक प्रशांत साहू के घर पहुँचकर उनकी मां से मुलाकात की और घटना पर राज्य सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय प्रशांत साहू की मां को दस लाख रुपए का चेक सौंपा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि आज हम सब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर लोहारीडीह आए हैं। हमने गांववालों, समाज के वरिष्ठजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ मृतकों शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू और प्रशांत साहू के घर पहुँचकर उनके परिजनों तथा पड़ोसियों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी लोहारीडीह में दुखद घटना पर अपनी गहरी संवेदना और दुःख प्रकट किया है। उन्होंने घटना की हर पहलुओं की बारीकी तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि आज हमने मृतक रघुनाथ साहू के घर पहुंचकर आगजनी में जले उसके घर का मुआयना किया है। मृतक शिव प्रसाद के बच्चों और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है। लोहारीडीह की घटना की हर पहलू की जांच की जाएगी। पीड़ितों और बेगुनाहों को न्याय मिलेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर इस पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। हम लोग लौटकर सभी संबंधितों से हुई चर्चा से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
उप मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री विजय शर्मा ने लोहारीडीह में ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने गांव आने से पहले दुर्ग जिला जेल में रखे गए गांव की माताओं-बहनों से मुलाकात की है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निर्देशित किया है। संदेह के आधार पर जेल में रखे गए सभी ग्रामीणों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोहारीडीह की घटना अत्यंत दुःखद है। पीड़ित परिवारों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। मैं भी इस क्षेत्र के विधायक के रूप में पीड़ित परिवारों के साथ एक अभिभावक के रूप में सदैव रहूंगा।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोहारीडीह घटनाक्रम की पूरी निष्पक्षता से जांच के निर्देश दिए हैं। पीड़ितों तथा निर्दोषों के साथ न्याय होगा। जांच के बाद दोषियों पर कानून तथा विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों और कबीरधाम जिले के लोगों से लोहारीडीह की घटना के संबंध में किसी भी प्रकार का भ्रम और अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। उप मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लोहारीडीह में ग्रामीणों के घरों में सूखा राशन, दाल, तेल, आलू, सोयाबीन बड़ी सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्रियों के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य होते तक विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जैविक खेती से करें मिट्टी का श्रृंगार : फसल चक्रण से उत्पादन होगा भरमार
आवारा गौवंश का सहारा बनें किसान रमनलाल साहू
रायपुर | जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले धमतरी जिले के ग्राम गाड़ाडीह के किसान रमन लाल साहू का सम्मान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विगत दिनों किया था। साहू जैविक खेती कर मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने में महती भूमिका निभा रहे है,वही फसल चक्रण करके जल संरक्षण का काम भी कर रहे है।
आज के आधुनिक दौर में खेती किसानी के काम को उतना महत्व नहीं दिया जाता है, जितना की सरकारी या किसी अन्य नौकरी को दिया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ने लोगों को खेती किसानी की ओर मुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। प्रगतिशील किसान रमनलाल साहू ने परम्परागत खेती को पीछे छोड़ आधुनिक खेती को अपनाया है। जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए मृदा, जल एवं पर्यवरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय काम किया है। साहू बताते हैं कि विगत 8 सालों से वह 3 एकड़ से अधिक जमीन पर धान की जैविक खेती कर रहे हैं। जल संरक्षण की दिशा में रबी फसल में दलहन-तिलहन की खेती कर रहे हैं। इससे जमीन की उर्वरकता बढ़ने के साथ ही फसल का उत्पादन भी बढ़ा है।
साहू बताते है कि किसान होने के साथ-साथ वह पशु मित्र भी है, उन्होंने गली-मोहल्लों में आवारा घूमने वाले गौवंश के लिए अपने खेत के समीप लगभग 25 डिस्मिल क्षेत्र में गौठान तैयार कर उनका संरक्षण कर रहे है। इन गौवंशो से प्राप्त होने वाले गोबर का उपयोग जैविक खेती करने में कर रहे हैं। वहीं दूध बेचकर हर माह 9 हजार रूपये की शुद्ध आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं। साहू ने यह भी बताया कि उन्होंने खेत में छोटा सा तालाब बनाया है, जिससे गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था की है, वहीं क्रेडा की ओर से सोलर पैनल भी लगवाया है। इसके साथ ही गोबर गैस संयंत्र लगाकर गौवंश के लिए चारा की व्यवस्था करते हैं।
रमनलाल साहू रासायनिक खेती के दुष्परिणामों के बारे में अन्य किसानों को अवगत कराते हुए जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही अपने गौशाला से उत्पादित गोबर, गौ मूत्र को अपने खेतों में उपयोग करते हुए जहरमुक्त अन्न की पैदावार कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।