छत्तीसगढ़

Punishment for Rahul: खड़गे ने बुलाई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, शामिल होंगे भूपेश और मरकाम

रायपुर। गुजरात के सूरत सेशनकोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार 5 बजे स्टीयरिंग कमिटी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, फ़्रंटल हेड की आपात बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे करेंगे।

नेता दिल्ली में हैं वो मुख्यालय बैठक में शामिल होंगे, दिल्ली के बाहर नेता ज़ूम के ज़रिये जुड़ेंगे। सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ज़ूम से जुड़ेंगे। इसमें कांग्रेस, देश भर में बड़े विरोध प्रदर्शन का फैसला कर सकती है।
 

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर गुरुवार को सूरत जिला न्यायालय में उनकी पेशी थी। सूरत जिला न्यायालय ने दर्ज मामले को लेकर राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि इसके तत्काल बाद ही राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई है। 

बता दें कि राहुल गांधी ने 'मोदी' सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। जिसे लेकर अपने नाम के साथ 'मोदी' सरनेम लिखने वालों ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था और मानहानि का दावा पेश किया है। राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया गया था।