कोरबा में दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, पति की मौत…गर्भवती पत्नी की हालत नाजुक, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना
2025-09-14 11:05 AM
26
कोरबा। कोरबा के ग्राम हरदीबाजार में खेत में काम कर रहे दंपति पर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। इस घटना में जहां ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गयी, वही गर्भवती पत्नी की हालत नाजुक बतायी जा रही है। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम उतरदा का है। बताया जा रहा है कि गांव में प्रवीण कुमार मरावी का परिवार निवास करता है। आज दोपहर प्रवीण अपनी पत्नी कीर्ति मरावी के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। दंपति बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा लेते, इस दौरान दोनों आकाशीच बिजली की चपेट में आ गये। बताया जा रहा है कि गाज की चपेट में आकर जहां प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं उसकी पत्नी बेहोश होकर खेत में गिर गयी। करीब एक घंटे बाद जब पत्नी को होश आया, तब उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। आनन फानन में दोनों को कोरबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद पति को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पत्नी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को एक ही साल हुआ था। पत्नी 5 माह की गर्भवती है, जिससे परिवार में नन्हे मेहमान के आने का इंतजार था। लेकिन इससे पहले पति की मौत से पूरे परिवार में मातम व्याप्त है।