दिव्य महाराष्ट्र मंडल

इंटरनेशनल मास्टर एथलिट चैंपियनशिपः लंबी कूद में मालती मिश्रा को ब्रांज मेडल

रायपुर। बंगाल मास्टर्स एथलिट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 7वीं इंटरनेशनल मास्टर्स एथलिट चैंपियनशिप 2024 में महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सभासद मालती मिश्रा ने 60 प्लस आयु वर्ग के लिए आयोजित लंबी कूद स्पर्धा में ब्रांज मेडल हासिल किया है। मालती मिश्रा की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन गोविंद दंडवते और कार्यकारिणी ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है।

पश्चिम बंगाल के अशोक नगर स्थित डा. बिधान चंद्र राय क्रीड़ागन में 9 और 10 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय स्पर्धा में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। मालती मिश्रा ने फोन पर चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ से 35 सदस्यों की टीम विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए पहुंची है। स्पर्धा के छत्तीसगढ़ सहित देश के कई प्रदेशों की टीम पहुंची है। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका के लोग भी स्पर्धा में भाग लेने के लिए आए है।

महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि मालती मिश्रा महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी सदस्य है। उन्होंने 60 प्लस आयु वर्ग में ब्रांज मेडल हासिल किया। यह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। इस स्पर्धा में कई प्रतिभागी 75 प्लस आयु वर्ग के है। जो पूरे उत्साह के साथ स्पर्धा में भाग ले रहे है।