दिव्य महाराष्ट्र मंडल

पंडित परिवार ने कड़ाके की ठंड में रात एक बजे कराया नेत्रदान

रायपुर। मन में यदि मानवसेवा की प्रबल इच्छाशक्ति हो, तो इसमें कोई भी परिस्थिति बाधक नहीं बन सकती, चाहे झुलसा देने वाली गर्मी हो या कड़ाके की ठंड। बात कर रहे हैं महाराष्ट्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य चौबे कालोनी निवासी दीपक पंडित व उनके संतानों की, जिन्होंने शनिवार की देर रात एक बजे कड़ाके की ठंड में अपनी दिवंगत मां ज्योति पंडित का नेत्रदान कराया। 
 
मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि नेत्रदान का फैसला स्व. ज्योति पंडित के बच्चों निरंजन पंडित, दीपिका देशमुख और आरती जोशी का रहा। इनके इस फैसले से अंधकारमय जीवन जीने वाले दो लोगों की जिंदगी रोशन हो सकेगी। महाराष्ट्र मंडल के नेत्रदान- देहदान प्रकोष्ठ के प्रभारी विक्रम हिशीकर ने नेत्र चिकित्सक की व्यवस्था कर नेत्रदान कराया। महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी ने पंडित परिवार के इस स्तुत्य कार्य के प्रति कृतज्ञ व्यक्ति की है।