देश-विदेश

पीएम मोदी का दावा... मिलेट्स मिशन से देश के... करोड़ों किसानों को होगा बड़ा फायदा

दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के मिलेट्स को 'श्री अन्न' के तौर पर पहचान दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले और अब में एक बड़ा अंतर आया है। एक परिवार में जहां 2 से 3 किलो मिलेट्स की खपत होती थी, अब 13 से 14 किलो प्रतिमाह की खपत हो रही है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में मिलेट्स यानी 'श्रीअन्न' के प्रति लगाव और झुकाव का बढ़ना देश की सपन्नता और बेहतर सेहत का परिचायक है। उन्होंने कहा कि 'श्रीअन्न' औषधि गुणों से युक्त अनाज है, जिसका नियमित उपयोग भारत के सेहत के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के इस गुणवत्ता युक्त अनाज के लिए तरस रहा है और एक हमारा देश है, जहां इसका उत्पादन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा कि 'श्रीअन्न' के उत्पादन से किसानों को हर तरह का लाभ मिलेगा। क्योंकि मिलेट्स की पैदावर के लिए ना तो ज्यादा पानी की आवश्यकता होती और ना ही मौसम की मार से ज्यादा नुकसान होता है। वहीं कम लागत में बेहतर पैदावार से किसानों को आर्थिक लाभ मिलना तय है। पीएम मोदी ने कहा कि किसान अपनी आय को लेकर सपने भी देख सकते हैं और उन्हें पूरा भी कर सकते हैं।
 
----------