देश-विदेश

सराफा कारोबारी के ठिकानों पर IT की दबिश... नगद 6 करोड़ बरामद... मंत्री के नाम पर भी मिले दस्तावेज

ग्वालियर। देशभर में आयकर विभाग और ईडी की दबिश का सिलसिला जारी है। कर चोरी और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर देश की दोनों ही जांच एजेंसियों ने ऐसे लोगों पर निशाना साध रखा है। इन कार्यवाईयों को लेकर राजनीति भी गर्म है, लेकिन इसका खास असर इन एजेंसियों पर नहीं पड़ रहा है। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां IT की रेड पड़ी है। आयकर विभाग ने ग्वालियर के बड़े सराफा और बिल्डिंग कारोबारी पारस जैन के ठिकानों पर दबिश दी है। 

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के जाने-माने बिल्डर और सराफा कारोबारी पारस जैन के ठिकानों पर सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। अब तक की जांच में टीम को 6 करोड़ रुपए नकद मिले है, जबकि एक बोरी भरकर दस्तावेज जब्त किए गए है। आईटी की टीम को आधा दर्जन बैंक लॉकर की भी जानकारी मिली है।

मंत्री के नाम पर दस्तावेज
जांच में यह भी सामने आया है कि बिल्डर के घर से मिले दस्तावेजों में एक मंत्री के नाम के दस्तावेज भी हैं। जिन्हें आईटी की टीम ने निगरानी में ले लिया है। पारस जैन का परिवार भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है। टीम ने ग्वालियर के सबसे महंगे कैटरर्स बंटी कैटरर्स के ठिकानों पर भी दबिश दी।

तड़के पहुंची IT टीम
इनकम टैक्स के 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी 15 कार में सवार होकर इंदौर से ग्वालियर पहुंचे। टीम ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे पारस जैन के मुरार सदर बाजार स्थित दुकान, पुश्तैनी मकान, चेतकपुरी और गोला का मंदिर में उनके घर सहित आधा दर्जन प्रोजेक्ट साइट्स की घेराबंदी की। इसके बाद तड़के 4 बजे अफसरों ने पारस जैन के घर की डोर बेल बजाई और बताया आपके ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। सभी लोग अपने मोबाइल जमा कर दें। टीम ने मुरार स्थित पारस ज्वैलर्स शोरूम से भी दस्तावेज जब्त किए हैं।

 

सराफा का काम पुश्तैनी कारोबार
पारस जैन का नाम बड़े कारोबारियों में शुमार है। वह मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भी पदाधिकारी रह चुके हैं। सराफा का कारोबार उनका पुश्तैनी काम है। पारस ने पिछले कुछ साल में बिल्डर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। उनके 10 से 12 जगह टाउनशिप, मल्टी और अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं। 

----------