देश-विदेश

भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर... पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला... तो मिशन 24 पर किया फोकस

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 44 वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बीजेपी के भविष्य की सियासत का खाका खींचते हुए सामाजिक न्याय के बहाने दलित-पिछड़ों को ही सिर्फ साधने की नहीं, बल्कि विपक्ष की कोशिशों पर सीधा प्रहार भी किया। परिवारवाद और भ्रष्टाचार का जिक्र कर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा तो 2014 में हुए सत्ता परिवर्तन को देश का पुनर्जागरण बताया। पीएम मोदी ने मिशन-2024 का रोडमैप बताया तो वहीं बीजेपी के फ्यूचर पॉलिटिक्स के लिए जरूरी सूत्र भी बताए।
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक नारेबाजी का हिस्सा नहीं है, बल्कि हमारे लिए धर्म (आर्टिकल ऑफ फेथ) है। सामाजिक न्याय के नाम पर कुछ लोग सिर्फ दिखावा करते हैं और अपने परिवार का भला करते हैं, लेकिन अपने समाज का भला नहीं करते हैं। भाजपा सामाजिक न्याय को जीती है और उसका पालन करती है। दबे-कुचले, दलित, पिछड़ों और महिलाओं के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से समर्पित है।
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवादी सियासत पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी भी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर भी हों। परिवारवाद, वंशवाद और क्षेत्रवाद की वंशज है सभी पार्टियां, जबकि भाजपा का कल्चर है एक दूसरे के लिए खप जाना। 
----------