राजधानी के VIP रोड पर बड़ा हादसा... दोस्तों को कार सिखाने वाले छात्र की मौत... कार में सवार थे 7 लोग
2023-04-07 06:33 PM
413
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कक्षा 10 वीं के एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं उसके तीन दोस्त घायल हैं। हादसे के वक्त कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें मृतक छात्र का बड़ा भाई भी शामिल है। हादसा क्यों हुआ, स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से छात्र कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और गाड़ी पलट गई।
बताया गया कि छात्र परिजनों को बिना बताए अपने बड़े भाई समेत 5 अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार तड़के चार बजे कार से घूमने के लिए निकला था। खानू गांव चौराहे के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि कार करीब 25 मीटर तक घिसटते हुई गई। मृतक छात्र के पिता ने बताया कि बेटे के दोस्त कार ड्राइविंग सिखाने के लिए जिद करते थे। हो सकता है कि बेटा उन्हें कार सिखाने के लिए सुबह निकला हो।
जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल कॉम्प्लेक्स, तलैया का रहने वाला रोहित वैष्णव (19) पुत्र मुकेश कुमार वैष्णव ब्राइट मल्टीपरपज स्कूल में 10वीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब अपने भाई नरेश और 5 दोस्त सदाव, अरबाज, सम्मी, फैज, आरिब के साथ टाटा एसयूवी गाड़ी लेकर घूमने निकला था। गाड़ी रोहित चला रहा था। इस दौरान खानूगांव चौराहे पर अचानक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, भाई व उसके दोस्तों को चोट लगी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को छात्र का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिवार शव लेकर जिला पाली, राजस्थान के लिए घर के लिए निकल गए हैं।