हिन्दी सिनेमा के दीवाने हैं... दक्षिण कोरयाई विदेश मंत्री... 'नाटू—नाटू' पर कही यह चौंकाने वाली बात
#WATCH 'नाटू नाटू' नृत्य कोरिया में लोकप्रिय है। मैंने खुद ये फिल्म देखी है फिल्म काफी अच्छी है। मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं। मैंने 3 इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन, दिल्ली pic.twitter.com/4FkmDAB2Xx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
इससे पहले दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके शासकीय निवास पर मुलाकात की, जहां पर दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मसलों पर स्वस्थ माहौल में चर्चा हुई। जिन पार्क ने कहा कि तब और आज के भारत में काफी अंतर आ चुका है। आज का भारत विश्व में शक्तिशाली देश के तौर पर उभरता भारत बन चुका है।