देश-विदेश

हिन्दी सिनेमा के दीवाने हैं... दक्षिण कोरयाई विदेश मंत्री... 'नाटू—नाटू' पर कही यह चौंकाने वाली बात

बॉलीवुड की फिल्में, कलाकार और पूरी इंडस्ट्रीज भले ही इन दिनों भारत में विवादित हो गई है। बड़ी बजट की फिल्में बन रही हैं, पर वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पा रही हैं, लेकिन भारतीय सिनेमा ने बीते समय में फिल्मों के माध्यम से जो छाप छोड़ी है, दुनिया में उसके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। 

ताजा उदाहरण ​दक्षिण कोरिया से भारत के दौरे पर आए विदेश मंत्री पार्क जिन हैं। जिन्होंने भारतीय फिल्मों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि 'मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं। मैंने 3 इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन यहीं पर नहीं रूके, बल्कि उन्होंने ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित 'नाटू—नाटू' गाने की तारीफ में भी जमकर कसीदें गढ़े। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गाना उन्हें भी काफी पसंद आया, तो बताया कि उन्होंने इस फिल्म को देखा है। पार्क जिन ने कहा कि यह फिल्म उन्हें काफी अच्छी लगी। 
 

इससे पहले दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके शासकीय निवास पर मुलाकात की, जहां पर दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मसलों पर स्वस्थ माहौल में चर्चा हुई। जिन पार्क ने कहा कि तब और आज के भारत में काफी अंतर आ चुका है। आज का भारत विश्व में शक्तिशाली देश के तौर पर उभरता भारत बन चुका है।  

----------