देश-विदेश

हनीप्रीत से 50 लाख के फिरौती की मांग... खुद को बताया लॉरेंस का गुर्गा... एसपी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस

 राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से वॉट्सऐप पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। जिसकी शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कोर्ट में पेशकर  दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। सिरसा पुलिस का दावा है कि आरोपी प्रदीप ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा बताकर फिरौती मांगी थी।


एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हनीप्रीत ने थाने में आकर शिकायत दी थी। हनीप्रीत ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को वॉट्सऐप के माध्यम से उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह लॉरेंस ग्रुप से दीपा बोल रहा है। उसने चार लोगों को टारगेट किया है, उसमें उसका भी नाम है। जान से मारने की धमकी देते हुए हनीप्रीत से 50 लाख के फिरौती की मांग की गई थी। 

इस मामले की जानकारी जैसे ही एसपी उदय सिंह मीणा के संज्ञान में आई तो, तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थाना सदर सिरसा में केस दर्ज कर जांच के लिए CIA सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों का गठन कर मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। CIA सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंडी डबवाली से धर दबोचा। 

पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार निवासी बराड़ो वाली गली वार्ड नंबर 21 मंडी डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। प्रदीप काे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
----------