केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ, सभी लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं का होगा समाधान
2023-04-12 01:15 PM
182
नईदिल्ली। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एकीकृत पोर्टल का उद्घाटन आज राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर अपर राजस्व सचिव विवेक अग्रवाल, नारकोटिक्स कंट्रोल कमिश्नर दिनेश कुमार बौद्ध और मुख्य कारखाना नियंत्रक अनिल रामटेके, निदेशक (एनसी) विनोद कुमार सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नारकोटिक्स विभाग ने डिजिटल इंडिया संकल्प को मूर्त रूप में लागू कर उसे मजबूत करने का विशेष प्रयास किया। इसके तहत विकसित और लॉन्च किए गए एक एकीकृत पोर्टल के माध्यम से, क्षेत्र के लोग एक ही स्थान पर लाइसेंसिंग और ब्यूरो से आसानी से एक्जिम ऑथराइजेशन प्राप्त कर सकेंगे।
इस पोर्टल से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो अपने काम में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाएगा। इसके अलावा, ड्रग्स और फार्मास्युटिकल सेक्टर के साथ-साथ फार्मास्युटिकल और केमिकल इंडस्ट्रीज के बीच तालमेल बढ़ने से उनकी ग्रोथ में मदद मिलेगी। वैकल्पिक रूप से, 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए अर्थव्यवस्था का समर्थन किया जाएगा। साथ ही रोगियों और उनके परिवारों के लिए आवश्यक 'मादक औषधि' एवं अन्य औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
इस एकीकृत पोर्टल से एनडीपीएस के कारोबार को सुगम बनाया जा सकेगा और इन पदार्थों के नियंत्रित उपयोग की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और नियमानुकूल होगी। इस पोर्टल पर, यूआईडीएआई सहित सीबीएन से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भारत कोष, जीएसटी, पैन-एनएसडीएल प्रमाणीकरण, ई-संचित और अन्य सरकारी सेवाओं के डेटाबेस एकीकृत हैं।
इससे निर्यातकों, आयातकों, नारकोटिक और साइकोट्रॉपिक दवाओं/पदार्थों के निर्माताओं को एक एकीकृत पोर्टल प्रणाली, उपयोगकर्ता के अनुकूल, सुरक्षित लेनदेन, क्लाउड-आधारित भंडारण, आयात/निर्यात प्रमाणपत्र, विभिन्न एनडीपीएस और अनापत्ति प्रमाण पत्र से लाभ होने की उम्मीद है।