राहुल गांधी ने बंगला खाली कर... अपने हाथ से अधिकारी को सौंपी चाबी... 10 जनपथ होगा नया पता
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली किया। pic.twitter.com/qoLGyBJ7Q7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2023
हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। एक पिक्चर आई थी 'साहिब बीबी और ग़ुलाम' उसका सीक्वल बनना चाहिए 'साहिब, कोठी और ग़ुलाम'। कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए:… pic.twitter.com/WbKeiGhjmh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2023
सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे। उन्होंने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने सजा को रद्द करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया था। पार्टी ने कहा है कि सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था।