देश-विदेश

सुसाइड नोट में तीन लोगों का लिखा नाम... फिर झूल गया फांसी पर... कर्ज देकर धोखाधड़ी का मामला

भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कर्जदारों से परेशान होकर फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें तीन लोगों के नाम लिखे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

मामला कस्बे के कुट्टी मोहल्ले के है। संजीव उम्र 47 साल घर में अपनी पत्नी रजनी और बेटी लवी उम्र 13 साल के साथ रहता था। कल रात उसने अपनी पत्नी और बेटी के साथ खाना खाया और सो गया। देर रात संजीव उठा और घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।


सुबह जब संजीव की पत्नी उठी तो संजीव कमरे में नहीं था। जिसके बाद उसने संजीव को पूरे घर में ढूंढना शुरू किया। तब घर की दूसरी मंजिल पर संजीव का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जिसके बाद रजनी ने अपने रिश्तेदारों को घटना के बारे में बताया।

सुसाइड नोट में लिखी यह बातें

मैं संजीव गुलाटी पिता स्व. चानन दास गुलाटी मेरे को कुछ लोगों ने इतना परेशान कर दिया है, कि मैं मजबूर होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। शेरसिंह उर्फ कल्लो निवासी कनवाड़ा जिससे संजीव ने 1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे, और अब तक 12 लाख 40 हजार रुपए दे चुका हूं। अब वह 3 लाख रुपए और मांग रहा है।

 


राजेश मीणा निवासी देवी दरवाजा कामां जिससे 1 महीने पहले 44 हजार रुपए उधार लिए थे। उसने धोखे से 100 रुपए के स्टाम्प पर 2 लाख 50 हजार रुपए लिखवा लिए। श्रीमान जेलदारजी निवासी बरौली धाऊ के पास चांदी का सेहरा रखा हुआ है। उससे दो महीने पहले 35 हजार रुपए उधार लिए थे।

मुझे माफ़ करना रजनी, लवी, दिशा, राहुल 

----------