देश-विदेश

पीएम मोदी को लेकर खड़गे का​ विवादित बयान... फिर बोले, विचारधारा को लेकर कहा... BJP ने दिया करारा जवाब

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं, आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे। उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। 
 
हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा- मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कर्नाटक चुनाव के सिलसिले में हावेरी की एक जनसभा के दौरान खरगे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की है। यह एक ऐसा बयान है, जिस पर कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है। इससे पहले गुजरात चुनाव में भी खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी, जिसको बीजेपी ने लपक लिया था।
 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। ठाकुर ने खरगे के मोदी को लेकर दिए सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को पता चल चुका है कि वह कर्नाटक चुनाव बुरी तरह से हार रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता उलटे सीधे विवादित बयान दे रहे हैं।

 

----------