अगले 4 से 5 दिन बारिश और ओला वृष्टि के आसार... देशभर में करवट लेगा मौसम... आईएमडी ने जारी की चेतावनी
2023-04-27 07:43 PM
493
मौसम की आंख मिचौली जारी है। बीते एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में पारा गिरा हुआ है, तो देश के दूसरे हिस्सों में भी उतार—चढ़ाव जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक देशभर के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान तापमान सामान्य या सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रह सकता है।
मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है। राज्य में कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी स्थिति नजर आ सकती है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी अगले 5 दिनों के दौरान बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में 27 और 28 अप्रैल को ओडिशा और झारखंड में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है। जिसका सीधा असर छत्तीसगढ़ पर पड़ना स्वाभाविक है। वहीं,असम, अरुणाचल, मेघालया में 28 से 30 अप्रैल. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा में 29 और 30 अप्रैल को बारिश के साथ तेज हवाएं चलती देखी जा सकती हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और गुजरात में अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका है। उत्तराखंड में 27 से 30 तक बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा राजस्थान में भी अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
उत्तर भारत के भी तमाम राज्यों में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है। दिल्ली, लखनऊ समेत तमाम राज्यों में बारिश की बात कही गई है। नई दिल्ली में आज से तीन मई तक बारिश का अलर्ट है। इन सात दिनों में बारिश की तीव्रता कम-ज्यादा हो सकती है।