देश-विदेश

दिग्गी ने फिल्म मेकर विवेक को सुझाया फिल्म का नाम... कहा, पैसों की नहीं होगी दिक्कत... फिल्म भी होगी ब्लॉक बस्टर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। भाजपा के खिलाफ उनकी मुहिम हमेशा जारी रहती है, लेकिन इसका फायदा कांग्रेस को बीते 19 सालों में नहीं मिल पाया है। इस बार उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक फिल्म बनाने की सलाह दी है। बकायदा उस फिल्म के लिए उन्होंने नाम सुझाया है, तो कॉन्सेप्ट को लेकर भी अपनी राय दी है। साथ ही पैसों को लेकर चिंता नहीं करने की बात कहते हुए भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यदि वे इस फिल्म को बनाते हैं, तो वह ब्लॉक बस्टर होगी।
 
दरअसल, दिग्गी ने विवेक अग्निहोत्री को 2014 के बाद की स्थितियों पर फिल्म बनाने की सलाह दी है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी, आप एक सफल फिल्म निर्माता हैं और जो Trilogy आप बना रहे हैं उस Delhi Files के साथ एक और फिल्म अवश्य बनायें, जिसकी शुरुआत 2014 से हो सकती है। “The Thugs Of Modern India”। Block Buster होगी। उदाहरण के लिए किरण पटेल, संजय शेरपुरिया नीरव मोदी, मेहूल चौकसी और भी कई हो सकते हैं। केवल आप को कुछ निष्पक्ष research करना होगा। इसकी शूटिंग का location गुजरात में ही होना चाहिए। funds की कोई दिक्कत नहीं होगी। पूर्व के आप के “मित्रों” में The Kerala Story के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह भी अब जुड़ गए हैं। यह भी गुजरात के ही हैं।

इस पर विवेक अग्निहोत्री ने दिग्विजय सिंह को ट्विटर पर ही तीखा जवाब देते हुए लिखा है 'सोच रहा हूँ क्यों ना उसके पहले ‘Pidi Files’ बनायी जाये। पर आपके मालिक तो आपको Pidi बनने के काबिल भी नहीं समझते। 

कई लोग कह रहे हैं “धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का’ बना दी जाये। 

अच्छा एक और बात, अगर सब कुछ मैं ही बनाऊँगा तो Bollywood में जो आपके प्यादे हैं वो क्या करेंगे?'
----------