कांग्रेस सांसद ने दी बड़ी चुनौती... 'धर्म परिवर्तन का सबूत पेश करो और जीतो 1 करोड़'... क्या है पूरा मामला, पढ़िए
2023-05-01 03:27 PM
508
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर बड़ी चुनौती दे डाली है। सांसद थरूर ने इस फिल्म के दावे को लेकर कहा है कि पहले धर्म परिवर्तन का सबूत पेश करो और 1 करोड़ रुपए जीत लो।
दरअसल, 'द केरल स्टोरी' एक फिल्म है, जिसमें 32 हजार से ज्यादा गैर मुस्लिम लड़कियों के धर्म परिवर्तन करने और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के चंगुल में फसने की कहानी दिखाई गई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म में धर्म परिवर्तन के आंकड़ों को लेकर पहले से ही बवाल हो रहा था। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया है। सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी और अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज़ से पहले विवादों में घिर गई है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि 32 हज़ार लड़कियों के धर्म परिवर्तन और सीरिया जाने की बात को साबित कीजिए। अपना सबूत सब्मिट कीजिए। इस चैलेंज को पूरा करने वाले को एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया है।
शशि थरूर ने लिखा है, “जो लोग केरल में 32 हज़ार लड़कियों के इस्लाम कबूलने की बात को उछाल रहे हैं उनके लिए इस मामले को साबित करने और पैसा कमाने का बड़ा मौका है। उन्होंने कहा है कि क्या वो इस चैलेंज को कबूल करेंगे या फिर उनके पास सबूत ही नहीं क्योंकि ऐसा हुआ ही नहीं। शशि थरूर ने पोस्ट में हैशटेग दिया है ‘नोट आर केरल स्टोरी’।
शशि थरूर के इस पोस्ट के मुताबिक जो लोग चैलेंज लेकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीतना चाहते हैं वो चार मई को केरल के हर जिले में काउंटर पर सबूत जमा करा सकते हैं। इसके लिए जारी किए गए पोस्टर में टाइम भी बताया गया है। 4 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सबूत कलेक्ट किये जाएंगे। पोस्टर पर मुस्लिम यूथ लीग केरल स्टेट कमेटी का भी नाम है। ये चैंलेज मुस्लिम यूथ लीग की ओर से ही दिया गया है।