देश-विदेश

कांग्रेस के खिलाफ फिर गरजे पीएम मोदी... तो राहुल ने पूछा सवाल... भ्रष्टाचार पर मचा जोरदार बवाल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नजदीक आते—आते भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होता जा रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं, तो राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केवल सवाल पूछने में लगे हैं। 

मंगलवार को पीएम मोदी कर्नाटक में एक बार फिर गरजे, तो कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुए, एयर स्ट्राइक हुए तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है। पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला यही नहीं थमा, बल्कि उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को पता है कि कर्नाटक के लोग उसे सत्ता में नहीं आने देंगे इसलिए वे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। जितनी बड़ी राशि और गारंटी की बात कांग्रेस कर रही है उसमें तो कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगाा फिर भी गारंटी अधूरी रह जाएगी। इसलिए ऐसी गारंटी सिर्फ बोलने के लिए है बोली जा रही है, अगर इस गारंटी को पूरा करना है तो राज्य के विकास के सारे काम बंद करने पड़ेंगे। 

इधर भाजपा के इन हमलों के जवाब में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को हथियार बनाते हुए कहा कि कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया उसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते। मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि अगर आप  येदियुरप्पा, बोम्मई और कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम लेने से डरते हो तो ये तो बता दो आपने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया। 
 

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के गृह मंत्री का नाम कभी नहीं लेते। इसके दो कारण हैं एक कारण ये है कि मोदी जी सिर्फ नरेंद्र मोदी की बात करते हैं जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है तो बाकि लोग कर्नाटक की जनता की, विकास, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर सिर्फ मोदी की बात कर रहे हैं।  

----------