देश-विदेश

बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान... किसानों को राहत देने खराब फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार... मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से किसानों को चिंता सताने लगी है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सरकार ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली और गेहूं खरीद के मानकों को शिथिल करने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बारिश से खराब हुए गेहूं क्रय में किसानों को हो रहे भुगतान में कोई कटौती नहीं की जाएगी। किसानों के खाते में समय से राशि का भुगतान किया जाएगा। खरीद के दौरान होने वाले नुकसान का प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने का फैसला किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद के लिए विशेष इंतजाम करने का फैसला किया है। ग्राम पंचायतों के सहयोग से गेहूं की खरीद की जाएगी, इसके अलावा गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या भी राज्य में बढ़ाई जाएगी। बता दें कि इस बार बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल पर काफी बुरा असर पड़ा है। गेहूं की खेती के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक है। प्रदेश में गेहूं 2125 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक रहा है। सरकार के आदेश के मुताबिक 6 प्रतिशत तक दानों के टूटे व सिकुड़े होने पर कोई कटौती नहीं होगी।  
----------