मकान किराए पर देने OLX पर दिया विज्ञापन... सेना का जवान बन इंजीनियर को लगाया चूना... कैसे बनाया शिकार, पढ़िए
2023-05-03 08:05 AM
355
एक इंजीनियर ने अपने मकान को किराए पर देने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला, जो उसे महंगा पड़ गया। दरअसल, एक ठग ने सेना का जवान बनकर इंजीनियर को कॉल किया और मकान किराए पर लेने की बात करते हुए बुकिंग की राशि के बहाने अकाउंट डिटेल पूछ लिया, जिसके बाद इंजीनियर को 1.80 लाख का चूना लगा गया।
दरअसल, शहर के गोला का मंदिर स्थित पुरूषोतम विहार निवासी 33 वर्षीय आकाश शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा इंजीनियर है। अभी वह भिण्ड में रोड डेवलपमेंट विभाग में पदस्थ है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने मकान को किराए पर देने के लिए OLX पर एड दिया था। उन्होंने अपने मकान का VIDEO अपलोड किया था। एड देने के कुछ दिन बाद उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी जवान मनोज सिंह बताया और उनका मकान किराए पर लेने की बात कही। आकाश उसकी बातों पर विश्वास कर उससे बात करने लगे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
कथित सेना के जवान ने आकाश पर विश्वास जताने के लिए उनके खाते में 15 हजार रुपए बुकिंग एडवांस ट्रांसफर करने की बात कही। इस पर पहले आकाश का खाता नंबर पूछा फिर बोला मेरे से पेमेंट नहीं हो रहा है। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर देकर आकाश के ई-वॉलेट से एड कराया और कहा कि मैं जैसा बताता जाता हूं आप वैसा करते जाएं। इसके बाद वह कुछ की यूज कराता चला गया और इंजीनियर आकाश वैसा करते चले गए। इस दौरान 9 बार में उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट 1.79 लाख रुपए निकल गए।
इसका पता उस समय चला जब कॉल कटने के बाद उन्होंने ट्रांजेक्शन के मैसेज देखे। फिर इंजीनियर ने कॉल करने वाले को कॉल किया तो मोबाइल बंद था। मामला समझ में आते ही वह क्राइम ब्रांच स्थित साइबर क्राइम के दफ्तर पहुंचे और मामले की शिकायत की। साइबर क्राइम सेल ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।