देश-विदेश

राजधानी में आज 6 घंटे गुल रहेगी बिजली... सुबह 9 बजे से पहले निपटाने होंगे जरुरी काम... दोपहर 3 बजे के बाद बहाल होगी व्यवस्था

राजधानी भोपाल में 3 मई, बुधवार को 20 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें अलकापुरी, जिंसी, सीआई कॉलोनी, आजाद नगर, साकेत नगर, रविदास कॉलोनी, गांधी नगर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, सुबह 9 बजे से मेंटेनेंस शुरू हो जाएगा, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सागर स्टेट, शारदा कुंज, गांधी नगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, विनीत कुज, कस्टम कॉलोनी, अनुपम हॉस्पिटल, सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी, नीम वाली रोड, आजाद नगर, अमीन मार्केट, रविदास कॉलोनी, साकेत नगर, 9ए-9बी, अलकापुरी, बीएसएनएल, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स, श्रीराम कॉलोनी, स्नेहा नगर, मोहिनी दीप एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। 
----------