चुनावी मौसम में बारिश का कहर... आम के पेड़ से गिरा नोटों का बंडल... क्या है पूरा मामला, पढ़िए ये खबर
2023-05-03 11:37 AM
946
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का शोर अभी थमा नहीं है। 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को नतीजे आने है। इससे पहले भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस सत्ता की रेस में जोर आजमाईश करती नजर आ रही है। एक दूसरे पर आरापों की बौछारें कर रही है, तो चुनावी मौसम में बारिश का कहर भी जारी है।
इस बीच कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम ने आम के पेड़ के बक्से में छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं। आईटी के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, जहां पेड़ पर बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए गए।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, वह पुत्तूर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं। उन्होंने आम के पेड़ पर एक बक्से में पैसे छिपाकर रखे थे। एक करोड़ कैश बरामद होने के बाद आईटी अधिकारियों की रेड अभी भी जारी है।
इससे पहले बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से करीब छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। जबकि उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार कर लिया गया था। घर से आठ करोड़ बरामद होने के बाद उन्होंने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।