देश-विदेश

'जय बजरंगबली' के नारे के साथ PM मोदी ने कांग्रेस पर चलाए तीखे बाण... CM भूपेश बघेल बोले, यहां भी लग सकता है प्रतिबंध

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी की है, जिसमें 'बजरंग दल' की तुलना पीएफआई से करते हुए सरकार आने पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात का जिक्र किया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ इसी बात को लेकर जमकर तीर छोड़े। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 'बजरंगबली' को प्रतिबंधित करने के फिराक में है। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की उस बात पर कहा कि प्रतिबंध 'बजरंगबली' पर लगाने की नहीं हुई है। तो साथ में यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर यहां भी 'बजरंग दल' पर प्रतिबंध लग सकता है। 
 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री बीते 3 दिनों से रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के घोषणा पत्र में 'बजरंग दल' पर प्रतिबंध की बात को भाजपा ने अब मुद्दा बना लिया है और कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ यह हथियार की तरह उपयोग में लाया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस बात को लेकर कहा कि कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करता है क्या? कर्नाटक गाली देने वाले को माफ कर देता है क्या? जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो 'जय बजरंग बली' बोल कर इन्हें सजा दे देना।
 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को अपने शाही परिवार का नंबर-1 ATM बनाना चाहती है। हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक को दशकों पीछे ले जाकर गड्ढे में गाड़ देगी, इसलिए कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है। जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं, कांग्रेस उन्हें बचाने आ जाती है। इतना ही नहीं, रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे Anti-National लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है।
 

प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जवाबी हमला किया है। उनका कहना है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बली हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है। 

 

----------