'जय बजरंगबली' के नारे के साथ PM मोदी ने कांग्रेस पर चलाए तीखे बाण... CM भूपेश बघेल बोले, यहां भी लग सकता है प्रतिबंध
जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/srHF8HSBgh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
#WATCH कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं उन सबको पलटना चाहती है। कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र… https://t.co/4JB9oxLu1g pic.twitter.com/Lc9tQldWbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
#WATCH मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है: छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/i64hYjRUKA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जवाबी हमला किया है। उनका कहना है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बली हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।