देश-विदेश

फेमस Youtuber जो... तेज बाइक नहीं चलाने की देता रहा सलाह... रफ्तार ने ही ले ली उसकी जान

अगस्तय चौहान... एक फेमस Youtuber था... अब यही कहा जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक चलाते समय वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक सहित डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर अगस्त्य अपनी रेसिंग बाइक पर सवार होकर आगरा से दिल्ली के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि यूट्यूबर ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई। हादसे के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक अगस्त्य चौहान दिल्ली का रहने वाला था। वह यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) चलाता था। यूट्यूब पर उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक राइडिंग कर प्रोफेशनल वीडियो बनाता था। अपने वीडियो में उसने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था और लोगों को तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी। लेकिन किस्मत है कि अगस्तय खुद रफ्तार की वजह से अपनी जान गंवा बैठा। 

यूट्यूबर (Youtuber) अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकला था। अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी। अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था। 

 नहीं संभल पाया रफ्तार

जब अगस्त्य ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलाई तो वह बाइक को संभाल नहीं पाया। इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

----------