देश-विदेश

मासूम को रौंदकर भाग निकला वैन चालक... घर के बाहर खेल रहा था बच्चा... हालत गंभीर

जयपुर में घर के बाहर खेल रहे 3 साल की मासूम को वैन ने रौंद दिया। शरीर पर वैन चढ़ने से बच्चे का लीवर में चोट आई है। साथ ही आंतों में सूजन आ गई। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में मासूम का प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है। घर के पास लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई।

पुलिस ने बताया- गौतम पथ रामनगर निवासी घीरू सिंह राठौड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है। उनका तीन साल का बेटा अदवेद सिंह शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। सुबह करीब 8:12 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वैन ने अदवेद को चपेट में लिया। जो रौंदते हुए निकल गई। शरीर पर गाड़ी चढ़ाकर ड्राइवर भाग निकला।

गंभीर हालत में रोड पर अदवेद को देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत उसे मानसरोवर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे नियो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित ने तीन साल के बेटे के एक्सीडेंट को लेकर पुलिस को शिकायत दी। वारदात स्थल के पास लगे CCTV फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर वैन और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 
----------