दसवीं की छात्रा ने कागज पर लिखा 'Reason of my death is Maths'... और फांसी पर झूल गई... परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप
2023-05-07 03:48 PM
592
बच्चों पर पढ़ाई का बोझ इस तरह हावी हो गया है, कि वे छोटी उम्र में मौत को गले लगाने पर उतारू हो गए हैं। ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है, जहां पर दसवीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। उसने कागज पर 'Reason of my death is Maths' लिखा और मौत को गले लगा लिया।
पूरा मामला दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र का है। जहां शहर के रामनगर कॉलोनी में रहने वाली छात्रा अंजलिका (15) शनिवार दोपहर 1 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद दादा ओमप्रकाश के साथ स्कूटी से घर आई थी। इसके बाद वह ड्रेस चेंज करने के लिए कमरे में कमरे में चली गई। 30 मिनट बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसको आवाज लगाई।
जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर घरवालों ने खिड़की से देखा तो छात्रा दरवाजे के ऊपर रेलिंग पर चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली।
परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और छात्रा को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ASI रमेशचंद अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने कमरे का मुआयना किया तो वहां सुसाइड नोट मिला।
बच्ची के दादा ओम प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उनकी पोती अंजलिका संत फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में बच्ची को गलत तरीके से ट्रीट किया गया था, जिसके कारण यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि अंजलिका के स्कूल से घर आने के बाद मैथ के टीचर विपिन कुमार ने घर पर कॉल करके पूछा था कि बच्ची घर पहुंची या नहीं। ऐसे में उनको शक है कि स्कूल प्रशासन और मैथ के टीचर ने बच्ची को परेशान किया था।