देश-विदेश

अब तक उड़ रही थी अफवाह... पर जल्द खत्म होगा बच्चों का इंतजार... आने वाला है परिणाम

देश के लाखों बच्चों को अपनी मेहनत के परिणाम का इंतजार है, जो खत्म होने वाला है। जी हां, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड के करीब 38 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने की तरीका नीचेे देख सकते हैं।
 
अफवाह उड़ी थी
सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट गुरुवार 11 मई को जारी किया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि वायरल हो रहा नोटिस फेक है। छात्रों को अभी आधिकारिक कंफर्मेशन का इंतजार करना चाहिए।
 
इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं। इन सभी छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही दोनों कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है।
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट 2023 जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दी गई वेबसाइट्स और ऐप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG
सीबीएसई रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्र, डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। डिजिलॉकर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से छात्रों को अपना अकाउंट एक्टिव करने की सलाह दी है। 
 
----------