स्कूल बस का इंतजार कर रहे छह बच्चों को कार सवार ने रौंदा, तीन की मौके पर मौत
2023-05-11 03:56 PM
611
डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। डौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ जब बच्चे स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे।
इस दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने बच्चों को रौंद दिया। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ। डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।