देश-विदेश

यूनिवर्सिटी परीक्षा में सामूहिक नकल... 28 छात्राओं को मिले शून्य... साथ ही दी गई यह सजा

यूनिवर्सिटी परीक्षा में सामूहिक नकल के आरोप में सूरत की वीरनर्मद यूनिवर्सिटी की 28 छात्राओं को शून्य अंक दिया गया है। इतना ही नहीं, इस तरह की हरकत को लेकर इन छात्राओं पर अर्थदंड भी थोपा गया है, जिसके लिए प्रत्येक छात्रा को 500 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। 

खबर के मुताबिक इन छात्राओं ने एक ही कमरे में बैठकर एक ही पेपर दिया था। इस परीक्षा में नकल की जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने सख्त कार्रवाई की है। दरअसल इम्तिहान में मास कॉपी केस का मामला सामने आने पर युनिवर्सिटी ने सख्त कार्यवाही की है। इस मामले में पकड़ी गई 28 छात्राओं को अंग्रेजी के विषय में जीरो मार्क और 500 रुपये का जुर्माना किया गया। 

सूरत की विश्व भारती कॉलेज में मास कॉपी केस में पकडी गई 28 छात्राओं पर यूनिवर्सिटी ने सख्त कार्यवाही की है। यह दूसरे छात्र—छात्राओं के लिए एक तरह से सबक भी साबित होगा, ताकि आने वाली दूसरी परीक्षाओं में नकल को लेकर परीक्षार्थी सतर्क रहें और इस गलती को दोहराने से पहले परिणाम को सोंच लें।  

बता दें कि वीरनर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के तहत सूरत के कामरेज विश्व भारती कॉलेज में 6 अप्रैल को अग्रेंजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान छात्राओं के जरिए मास कॉपी करने की जानकारी यूनिवर्सिटी को मिली थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने स्पेशल स्क्वॉड की टीम को यहां भेजा था। जिसमें एक एग्जाम रूम से 10 छात्राओं के पास से माईक्रो जिरॉक्स और हाथों से पेपर में लिखी हुई कुछ पर्चियां भी बरामद हुई थी। क्लास की दूसरी छात्राओं के जरिए इम्तिहान में कॉपी करने की बात सामने आई। साथ ही जो जवाब छात्राओं ने पेपर में लिखे थे, वो सभी एक जैसे थे, जिसे स्पेशियल स्क्वॉड की टीम को प्राइमरी लेवल पर मास कॉपी केस का मामला लगा। साथ ही कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया तो मासकॉपी केस पाया गया।   

----------