नवजात को झाड़ी या कूड़ेदान में ना फेंके... आश्रय पालना स्थल में छोड़ दें... मेडिकल कॉलेज की बड़ी अपील
इन हालातों को देखते हुए उत्तरप्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज ने एक बड़ी पहल की है। ओम शंकर चौरसिया, HOD, झांसी मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश ने बताया कि हम देखते हैं कि कोई अपने बच्चे को कुड़ेदान में तो कोई झाड़ी में छोड़ देता है तो हमने एक पहल की है। कोई भी व्यक्ति इस पालने में अपना बच्चा छोड़ सकता है, उस पर कोई FIR भी नहीं किया जाएगा। कई बार हमारे पास बच्चे काफी दयनीय स्थिति में आते हैं, हम किसी-किसी की जान नहीं भी बचा पाते हैं। ऐसे बच्चे हमारे पास पर्याप्त समय से आ जाएंगे तो हम उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पाएंगे ।
हम देखते हैं कि कोई अपने बच्चे को कुड़ेदान में तो कोई झाड़ी में छोड़ देता है तो हमने एक अच्छे पहल की शुरुआत की है। कोई भी व्यक्ति इस पालने में अपना बच्चा छोड़ सकता है, उस पर कोई FIR भी नहीं किया जाएगा। कई बार हमारे पास बच्चे काफी दयनीय स्थिति में आते हैं, हम किसी-किसी की जान नहीं… pic.twitter.com/ex7WRR9wWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023