देश-विदेश

दूध टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर... सवार 9 लोगों की मौत... दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी है। हादसे में ऑटो सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार भीषण हादसा जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के वक्त ऑटो में 14 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के हैं। ऑटो सवार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी बताए जा रहे हैं। सभी लोग मूसानगर से जहानाबाद अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। एक साथ आठ शवों को देख हर कोई सहम गया। मृतकों में यशोदा (35) पत्नी अनिल, अनिल (38) पिता सोनेलाल, छोटू (6 माह) आदि शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल सौम्या और बहादुर को बहादुर पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। 

----------