देश-विदेश

फिर मंडराने लगा 'सुनामी' का खतरा... प्रशांत महासागर में शक्तिशाली भूकंप के बाद... जारी किया गया अलर्ट

प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप से आस पास के द्विपीय और महाद्विपीय इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर स्थानीय सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। यह चेतावनी अमेरिका में न्यू कैलेडोनिया, फिजी और वानुअतु के क्षेत्रों के लिए जारी की गई है।

इस शक्तिशाली भूकंप के कुछ घंटे पहले मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भी बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 6.4 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र कैनिला के पास और जमीन से 158 मील की गहराई में था।

कैनिला राजधानी ग्वाटेमाले सिटी से करीब 120 मील उत्तर में है, जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि इससे किसी को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। ग्वाटेमाला में आए इस भूकंप से कोई जान-माल होने की कोई खबर नहीं आई है।

तुर्किए में आए भूकंप ने मचाई थी तबाही

इस साल की शुरूआत में 6 फरवरी को तुर्किए में आए भूकंप ने तबाही मचा दी थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। इससे पहले कि लोग संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा। एक के बाद एक आए भूकंप ने तुर्किए में 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली।  

----------