छत्तीसगढ़ के बेटे ने... सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर ली शपथ... पूरा हुआ 34 जजों का कोरम
VIDEO | Chief Justice of India DY Chandrachud administered the oath of office to Justice Prashant Kumar Mishra and senior advocate Kalpathy Venkataraman Viswanathan as judges of the Supreme Court earlier today. pic.twitter.com/aQvmH1rg50
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2023
जस्टिस प्रशांत मिश्रा का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ। उन्होंने गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री ली। रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ ही उन्होंने जबलपुर और बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की। 2005 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीनियर एडवोकेट के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई। वह 2 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद 10 दिसंबर 2009 में उन्हें हाईकोर्ट का जज बना दिया गया। दो साल पहले ही उन्हें सीनियर जज से चीफ जस्टिस बनाया गया।