BIG BREAKING : चलन से बाहर होंगे 2000 के नोट... 30 सितंबर तक दी मोहलत... आरबीआई ने जारी किया निर्देश
2023-05-19 07:27 PM
621
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा कर दी है। हालांकि आरबीआई ने इन नोटों की मान्यता से इंकार नहीं किया है। इसका सीधा मतलब यह है कि दो हजार के नोट यदि आपके पास हैं, तो वह वैध ही माने जाएंगे, लेकिन इन नोटों को 30 सितंबर के पहले धारकों को बैंक में हर हाल में जमा कराना होगा।
आरबीआई ने कहा है कि लोग 2000 के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या उस नोट को किसी भी बैंक शाखा में बदल सकते हैं। आरबीआई ने कहा है कि सभी बैंकों में यह सुविधा 30 सिंतबर तक उपलब्ध रहेगी।
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को यह सलाह भी दी है कि वह तत्काल प्रभाव से 2000 के नोट जारी करने बंद कर दें। वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि दो हजार के नोट से लेन—देन बंद उन्हें बैंकों में डिपॉजिट करें।