देश-विदेश

Big News : गैंगस्टर लॉरेंस की हिट लिस्ट में सलमान के साथ... कुल पांच लोग शामिल... बताई मूसेवाला की हत्या के पीछे की वजह

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को टारगेट करने को लेकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA के सामने कबूला है कि उसकी हिट लिस्ट में सलमान खान तो पहले नंबर पर है ही, साथ ही अन्य 5 टारगेट और भी हैं। जांच एजेंसी के सामने उसने कबूल किया कि आखिर उसके टारगेट पर कौन-कौन है? 

टारगेट नंबर-1: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 

लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक, साल 1998 में सलमान खान ने एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और यही वजह है कि वह सलमान खान को मौत के घाट उतारना चाहता है। 

टारगेट नंबर-2: शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)
 
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत लॉरेंस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। लॉरेंस के मुताबिक, विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटर्स यानी कातिलों को शगुनप्रीत ने छिपने में मदद की थी। बता दें कि छात्र राजनीति के समय से लॉरेंस गैंग विक्की मिद्दुखेड़ा को अपना भाई समान मानता था, उसकी साल 2021 में हत्या कर दी गई थी। 

टारगेट नंबर-3: मनदीप धालीवाल (गैंगस्टर)

विदेश में मौजूद बंबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी गैंगस्टर मनदीप धालीवाल को लॉरेंस ने हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है। लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया कि वो मनदीप को इसलिए मारना चाहता है, क्योंकि इसने भी विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी। इसने अपने गैंग का नाम 'Thug Life' रखा हुआ है।

टारगेट नंबर-4: कौशल चौधरी (गैंगस्टर)

लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक, कौशल चौधरी ने भी सिर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे। कौशल चौधरी हरियाणा की जेल में बंद है। ये बेहद कुख्यात गैंगस्टर माना जाता है।

टारगेट नंबर-5:  लकी पटियाला (बंबीहा गैंग का हेड)

विश्नोई ने एनआईए को बताया, लक्की पटियाल मेरा दुश्मन गैंग है। लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरार का कत्ल किया गया था। बंबीहा गैंग ने ही विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटर्स और रेकी करने वालों को छिपने में मदद की थी। 

मूसेवाला के मर्डर की साजिश और वजह भी बताई

बिश्नोई ने खुलासा किया, विक्की मिद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए उसने सिंतबर-अक्टूबर 2021 में तीन शूटर्स शाहरुख, डैनी और अमन को सिद्धू मुसेवाला को मारने के लिए भेजा था। गांव मूसा में रुकने के लिए शूटर्स की मदद मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी, लेकिन बाद में इन शूटर्स ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए कुछ और शूटर्स को शामिल करना पड़ेगा। इस बीच, लॉरेंस कनाडा में बैठे अपने साथी गोल्डी बराड़ के सम्पर्क में भी था। सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश तैयार करते वक्त लॉरेंस ने हवाला के जरिए 50 लाख रुपये कनाडा में गोल्डी बराड़ को भिजवाए थे।  

----------