दोस्ती के लिए जीवन कर दी कुर्बान... जलती चिता में कूदकर दे दी अपनी भी जान... पढ़िए क्या है पूरा मामला
2023-05-28 12:22 PM
346
कहा जाता है कि दोस्ती में जान की परवाह नहीं की जाती, यदि दोस्त और उसकी दोस्ती सच्ची हो। दोस्ती के कई किस्से हमारे सामने भी आए हैं, फिल्मों के जरिए भी दोस्ती के पवित्र रिश्ते को समझने का मौका मिला होगा, लेकिन कभी जीवंत उदाहरण देख पाए हों, ऐसा मौका हर किसी को नहीं मिल पाता, लेकिन इसकी बानगी यूपी के फिरोजाबाद से सामने आया है, जहां पर एक दोस्त की मौत पर शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने भी उसी चिता में जलकर जान दे दी, जिसमें दोस्त का शव जल रहा था। मामला फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे का है।
क्या है पूरा मामला
यूपी के फिरोजाबाद में यमुना किनारे 42 साल के अशोक का अंतिम संस्कार चल रहा था। वह कैंसर से पीड़ित था। इसी दौरान अशोक का 40 साल का दोस्त आनंद जलती हुई चिता में कूद गया। अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने आनंद को चिता से बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले गए। यहां से आनंद को आगरा मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी हो गई लेकिन उससे पहले ही आनंद की मौत हो गई। जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने दी है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया है लेकिन परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।