आधी रात खड़े पिकअप में जा धंसी स्कार्पियो... हादसे में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौत... सीएम ने जताया शोक
असम: गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में करीब 7 लोगों की मृत्यु हुई और कई अन्य घायल हुए हैं। pic.twitter.com/ODpxWX6EvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार वाहन (स्कॉर्पियो) डिवाइडर से टकराने के बाद पास में खड़ी पिकअप वैन से टकरा गया। हादसे के बाह कार पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई है। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन की रफ्तार काफी ज्यादा थी। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक छात्रों के परिवारों में मातम का माहौल है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।