देश-विदेश

मंगलवार को आयोजित होगा छठवां रोजगार ​मेला... 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी जारी करेंगे नियुक्ति पत्र

नरेंद्र मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करने साथ ही युवाओं को रोजगार देने पर भी जोर दे रही है। अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार रोजगार के नए अवसर पैदा कर युवाओं को नौकरियां मुहैया कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेले की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि 2023 के अंत तक 10 लाख नौकरियां दी जाएगी।

युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार का छठा रोजगार मेला 13 जून को आयोजित होने जा रहा है। इस मेले को 20 से भी ज्यादा राज्यों में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें 70 हजार से भी अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी युवाओं को इस कार्यक्रम में संबोधित भी करेंगे। 

इन विभागों में मिलेगी नौकरी
ये नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों किया जा रहा है। नव-नियुक्त कर्मचारी जिन्हें देशभर में चयन किया गया है सरकार के अलग अलग विभागों जैसे डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एँव परिवार कल्याण मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी, रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स और गृह मंत्रालय में ज्वाइन करेंगे।

मोदी सरकार का ये छठा रोजगार मेला है। इससे पहले पांचवें रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। रोजगार मेले पिछले साल अक्टूबर से आयोजित होने शुरू हुए हैं। 

पहला रोजगार मेला- 75,000 नियुक्ति पत्र 
दूसरा रोजगार मेला- 71,000 नियुक्ति पत्र
तीसरा रोजगार मेला- 71,000 नियुक्ति पत्र 
चौथा रोजगार मेला - 71,000 नियुक्ति पत्र
पांचवां रोजगार मेला- 71,000 नियुक्ति पत्र

   

----------