देश-विदेश

पीडब्लूडी दफ्तर को बनाया बार... अफसरों ने जमकर छलकाया जाम... फिलहाल निलंबन आदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पीडब्ल्यूडी ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ अधिकारी शराब पी रहे हैं। हालांकि, वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल, अब वीडियो वायरल होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जांच टीम गठित की है और सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। 

पीडब्ल्यूडी विभाग के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी ऑफिस को मयखाना बनाकर अधिकारी शराब पी रहे हैं। शराब की बोतल खोलते वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार हैं और उनके बगल में कुर्सी पर बैठे फिल्मी अंदाज में गाना गाते कमल अग्रवाल हैं। ये लोग गाना गाकर ऐसे शराब पी रहे हैं, जैसे वो किसी सरकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि किसी बार में बैठे हो। वीडियो वायरल होने पर विभाग के अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की और 3 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। 
 
 अधिकारियों को किया गया निलंबित

मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नवीन शर्मा ने बताया है कि ऑफिस से एक वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कुछ लोग शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसमें दो सहायक अभियंताओं की जांच टीम गठित कर दी है। वे तीन दिन में रिपोर्ट दे देंगे। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रहे लोग के खिलाफ पहले ही अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा चुकी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 

 

 

 

----------