इसी साल आएगी फ्लेक्स-फ्यूल कार... केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले... प्रदूषण और खर्च से मिलेगी राहत
2023-06-27 03:37 PM
141
देश में नई फ्लेक्स-फ्यूल कार लॉन्च को तैयार है। ये कार पूरी तरह से इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन पर चलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि वह अगस्त 2023 में भारत में टोयोटा कैमरी का फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट लॉन्च करेंगे। फ्लेक्स-फ्यूल में अलग तरह का इंजन और मैकेनिज्म इस्तेमाल किया जाता है जो कि इथेनॉल फ्यूल पर चलती हैं। टोयोटा के अलावा मारुति सुजुकी ने भी बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी मारुति वैगनआर के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को पेश किया था।
बीते साल 2022 में, गडकरी ने फ्लेक्स-फ्यूल टोयोटा की एक और मॉडल Corolla Altis को हरी झंडी दिखाई थी, जिसे बायो फ्यूल पर चलने वाली कारों के व्यवहार्यता देखने के लिए पेश किया गया था। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, प्रदूषण के स्तर और बड़ी मात्रा में ईंधन आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना समय की मांग है।
बता दें कि, Toyota Camry इंडियन मार्केट में पहले से ही स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद है। इसमें पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि एक प्रीमियम सेडान होने के बावजूद तकरीबन 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। अब इस सेडान के नए फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट को लॉन्च किया जा रहा है ऐसे इससे ज्यादा बेहतर रेंज की उम्मीद की जा रही है।
फ्लेक्स फ्यूल का उत्पादन भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि इसे गन्ने, मक्का जैसे उत्पादों से बनाया जाता है, और भारत में पर्याप्त मात्रा में इन फसलों का उत्पादन होता है। गन्ना और मक्के से बनने के कारण इसे अल्कोहल बेस फ्यूल भी कहा जाता है। इसकी निर्माण प्रक्रिया में स्टार्च और शुगर फर्मेंटेशन किया जाता है। इसके अलावा सामान्य पेट्रोल के मुकाबले इथेनॉल वाला ईंधन काफी किफायती है, जहां पेट्रोल की कीमत तकरीबन 100 रुपये के आस-पास है तो इथेनॉल की कीमत 60 से 70 रुपये के बीच देखने को मिलती है। ऐसे में यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
फ्लेक्स फ्यूल इंजन बेस्ड कारों को 100 फीसदी इथेनॉल से भी चलाया जा सकता है। इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि ड्राइविंग के लिए लोगों के जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा। इस समय देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तकरीबन 100 रुपये के आस-पास है, जबकि इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) अभी मात्र 63 रुपये से लेकर 65 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह यह पारंपरिक ईंधनों डीजल और पेट्रोल से प्रति लीटर करीब 40 रुपये सस्ता है। यह पेट्रोल के मुकाबले 50 फीसदी तक कम प्रदूषण फैलाता है। हालांकि इथेनॉल यूज करने पर माइलेज (Ethanol Mileage) पेट्रोल की तुलना में कुछ कम हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद भारी बचत होती है।