देश-विदेश

BIG NEWS : मुख्यमंत्री की बेटी ED तलब... शराब मामले में होगी पूछताछ... 100 करोड़ घोटाले का मामला

दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले की आंच तेलंगाना तक पहुंच गई है। शराब घोटाले में जहां CBI ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया है और अब ED ने रिमांड मांगी है, तो इस मामले में ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी और MLC के. कविता को भी टारगेट करते हुए तलब किया है। 
 
 

इस मामले में  MLC के. कविता को 9 मार्च को ही तलब होना था, लेकिन उन्होंने एक दिन के समय की मांग की थी, जिसके बाद आज यानी 11 मार्च शनिवार को पूछताछ के उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था। आज समन पर  MLC के. कविता ED दफ्तर पहुंच चुकी हैं।
 
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में तेलंगाना की MLC के. कविता की सहभागिता को लेकर ED ने समन जारी किया है। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी MLC के. कविता से पूछताछ हुई थी, वहीं इस मामले में MLC के. कविता के सहयोगी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।