रायपुर

रायपुर के नवपदस्थ एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें रायपुर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौपा। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने टीम वर्क और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी के सहयोग की उम्मीद जताई।

डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने रायपुर में सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही और यह भरोसा दिलाया कि शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा। उनका यह कदम रायपुर में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास को और बढ़ाने वाला है।