पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में उद्यमिता के अवसरो की खोज पर सेमिनार 14 को
रायपुर। "छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 और छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के अवसरो की खोज " विषय पर सेमिनार का आयोजन 14 दिसम्बर को किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और युवाओं के आइकान ओपी चौधरी जी होंगे।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में 14 दिसम्बर को सुबह10:30 से आयोजित इस सेमिनार में विशेषज्ञ के तौर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ओपी बंजारे जी, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रेमलाल साहू सहित राष्ट्रीयकृत बैंको के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे । यह आयोजन छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के सहयोग से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इंस्टीटूट इनोवेशन कौंसिल एवम एवं प्लेसमेंट परिषद ने किया है।
इस सेमिनार में शामिल होने के लिए युवा उद्यमी या उद्योग स्थापित करने में रूचि रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवा उठाएं ,इसके लिए उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा कर उनके लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है। विश्व विद्यालय के कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला जी और छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा जी ने राज्य के युवाओं को इस सेमिनार में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया है ।