रायपुर

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने राज कपूर पर जारी किया स्पेशल कैंसिलेशन

रायपुर।  सिने जगत के महान कलाकार शो मैन और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता स्व. राज कपूर के जन्म दिवस पर 100वीं वर्षगांठ 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल कार्यालय में मनाई गई।

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने इस अवसर को अविस्मरणीय बनाए रखने के लिए स्व. राज कपूर पर स्पेशल कैंसिलेशन जारी किया। आज के इस विशेष अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं और डॉ अनुराधा दुबे उपस्थित रहीं। डॉ अनुराधा दुबे अंतर्राष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना, रंगमंच, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी फिल्मों की कलाकार हैं, छत्तीसगढ़ दूरदर्शन की एंकर  हैं और वर्तमान में  छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।  कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सभासद विजय कुमार लाड और कुमुद लाड विशेष रुप से उपस्थित थे।