रायपुर

भगवान दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर तात्यापारा भजन मंडली ने प्रस्तुत किया सुमधुर भजन

रायपुर। भगवान दत्तात्रेय संस्थान ब्रह्मपुरी रायपुर के तत्वावधान में आयोजित श्री दत्तात्रेय जयंती महोत्सव में 14 दिसंबर को भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से कई आयोजनों के साथ शाम को तात्यापारा भजन मंडली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

मंदिर समिति के सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि 14 दिसंबर को भगवान श्री दत्तात्रेय का जन्म उत्सव मनाया गया। सुबह 11 बजे गुरु चरित ग्रंथ का पारायण, दोपहर 12 बजे से अभिषेक, सत्यनारायण पूजन, हवन आरती हुई। शाम 5 बजे श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर ग्रंथ के अंतिम अध्याय (जन्म अध्याय) का पठन, सामूहिक आरती, प्रसाद वितरण और भव्य आतिशबाजी की गई।

शाम 7 से तात्यापारा हनुमान मंदिर भजन मंडली की ओर से भजन प्रस्तुत किया गया। भजन मंडली के सदस्य नवीन शेष ने राम तुम्हारा धाम छोड़कर’, श्याम शेष ने निघालों घेउन दत्ता चि पालकी, ललित ध्रुव ने माझे माहेर पंढरी, शरद देशपांडे ने तन तो मंदिर हैऔर सुमीत मोड़क ने सीता राम सीता राम कहिए भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को रामनाम पर झूमने पर मजबूर कर दिया।