रायपुर

नवीन कन्या महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस विविध प्रतियोगिताएं... विजेता हुए पुरस्कृत

रायपुर। राजधानी स्थित डा. राधा बाई नवीन कन्या महाविद्यालय में 16 दिसंबर को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक नेता और लोक नायक बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता अग्निवंशी एवं डॉ रुपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती कौशिल्या साय शामिल हुई। अतिथियों का परिचय डॉ मनीषा शर्मा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्रद्धा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीप्ति झा विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र विभाग एवं प्रभारी आईक्यूएसी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता,ग्रंथपाल, क्रिडाधिकारी,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

निबंध प्रतियोगिताः जनजातीय संघर्ष की कहानी,

प्रथमः रुमा मरकाम तथा अपर्णा पाण्डेय एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र।

द्वितीयः दीक्षा देवांगन एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी तथा कल्पना साहू बीकॉम अंतिम वर्ष।

तृतीयः निशा कुंभकार एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी तथा डिगेश्वरी वर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष।

 

पॉट सजाओ प्रतियोगिता

प्रथमः डिम्पी मटियारा एवं श्वेता शर्मा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर।

द्वितीयः आरुषि श्रीवास्तव बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो तथा भूमिका साहू बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

तृतीयः कुमकुम यादव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर।

 

दिया सजाओं प्रतियोगिता

प्रथमः डिम्पी मटियारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर।

द्वितीयः रुमा मरकाम एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र

तृतीयः अंशु गोदरे बीए अंतिम वर्ष।

 

ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता

प्रथमः चित्रलेखा चक्रधारी बीएससी अंतिम गणित,

द्वितीयः उपासना साहू एमए प्रथम सेमेस्टर हिन्दी

तृतीयः चंचल पाठक बीएससी द्वितीय गणित।

 

निबंध प्रतियोगिताः छत्तीसगढ़ की जनजातियों का गौरवशाली इतिहास।

प्रथम सविता साहू एमए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान

द्वितीयः दीक्षा देवांगन एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी,

तृतीयः जूली साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर गणित तथा निशा कुंभकार एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी।

 

पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथमः रुमा मरकाम एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,

द्वितीयः कुसुम यादव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर,

तृतीयः लितेश्वरी साहू तथा हेमपुष्पा साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,

 

सांत्वना पुरस्कारः यामिनी नेताम एमए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र तथा निशा गायकवाड़ एमए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र को पुरस्कृत किया गया।