रायपुर

नई पीढ़ी का विकास एवं मार्गदर्शन शिक्षा से ही संभवः कुलपति

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एक दिवसीय गुरू दक्षता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गुरु दक्षता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल ने कहा कि हम विज्ञान और तकनीकी के समय में रह रहें हैं। हम सभी का जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों और आधुनिक समय की तकनीकों पर निर्भर है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने लोगों के जीवन को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है।

कुलपति ने आगे कहा कि इसने जीवन को आसान, सरल और तेज बना दिया है। ऐसे में हमारी उच्च शिक्षा और उससे जुड़े विभाग भी कैसे अछूते रह सकते हैं। हमको भी इस क्षेत्र में हो रही नित नयी-नयी तकनीकों और उनके जुड़े पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करना होगा। इससे शिक्षकों का विकास होगा, वहीं छात्रों को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। जिसके लिए नवीन प्राध्यापकों का प्रशिक्षण बहुत ही ज्यादा आवश्यक है ताकि शिक्षा में हो रहे नित नए परिवर्तनों से उन्हें भली भांति अवगत कराया जा सके।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष प्रीति के. सुरेश ने इस अवसर पर कहा कि विश्व वि़द्यालयीन शिक्षकों को हमेशा नित नई जानकारियों से अवगत रहने की जरूरत है, इस दिशा में हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को नैतिक, निष्ठा, सदाचार के साथ कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

आज आयोजित इस कार्यक्रम में कोर्स कोआर्डिनेटर प्रो. एलएस गजपाल ने कहा कि शिक्षकों को स्व विकास और छात्र विकास के लिए विज्ञान की मदद लेनी ही होगी। तकनीक के बलबूते हम बहुत आगे जा सकेंगें। यह आज के समय के लिए नितांत आवश्यक है ताकि शिक्षा के गुणवत्ता में नए परिवर्तन हो सके l इस कार्यक्रम में उपस्थित 19 राज्यों के 139 नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों को  मालवीय मिशन टीचर टेनिंग सेंटर रविवि  के  कार्यक्रम संयोजक डॉ . बृजेंद्र पांडेय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह सेंटर अत्यंत कम समय में गुरु दक्षता प्रोग्राम के माध्यम से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों  को उच्च शिक्षण हेतु ट्रेनिंग और मार्गदर्शन प्रदान करते आ रहा है।